Shravani Mela 2024: `यात्रीगण कृपया ध्यान दें…`बाबा के भक्तों के लिए रांची से भागलपुर तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
Shravani Mela 2024: देवघर में श्रावणी मेला लगने जा रहा है. इस मेले में शामिल होने के लिए दूर दराज से बाबा के भक्त आते है. भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक नई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने रांची से भागलपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई है.
Shravani Mela 2024: देवघर का प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. हर साल झारखंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर जाकर बाबा के दर्शन करते हैं. इस मेले में भारी भीड़ को देखते हुए इस बार रेलवे ने रांची से भागलपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई है. श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर की यात्रा करते हैं, इसलिए रांची से भी कई लोग सुल्तानगंज जाते हैं. इस कारण रांची से भागलपुर के बीच यह विशेष ट्रेन शुरू की गई है.
ट्रेन का क्या है शेड्यूल
रांची से भागलपुर के लिए यह स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से चलेगी. यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन रविवार और मंगलवार को रांची से चलेगी, जबकि भागलपुर से यह सोमवार और बुधवार को चलेगी. रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 21, 23, 28 और 30 जुलाई को चलेगी. इसके बाद यह ट्रेन 04, 06, 11 और 13 अगस्त को भी चलेगी. वहीं, भागलपुर-रांची ट्रेन 22, 24, 29 और 31 जुलाई तथा 05, 07, 12 और 14 अगस्त को चलेगी. यह ट्रेन रांची से रात 9:35 बजे रवाना होगी.
स्टेशनों पर ट्रेन के प्रस्थान का समय
जानकारी के लिए बता दें कि रांची से रवाना होकर यह ट्रेन मुरी में रात 10:47 बजे, बरकाकाना में रात 12:15 बजे, हजारीबाग में रात 1:20 बजे, कोडरमा में सुबह 2:35 बजे, गया में सुबह 4:30 बजे, तिलैया में सुबह 5:22 बजे, नवादा में सुबह 6:12 बजे, शेखपुरा में सुबह 6:42 बजे, किऊल में सुबह 8:40 बजे और भागलपुर में सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी. भागलपुर से यह ट्रेन दोपहर 12:20 बजे खुलेगी. बांका में इसका प्रस्थान दोपहर 2:00 बजे, देवघर में दोपहर 3:15 बजे, प्रधानखांटा में शाम 6:20 बजे, धनबाद में शाम 6:35 बजे, गोमो में शाम 7:07 बजे, हजारीबाग में शाम 7:49 बजे, कोडरमा में रात 8:50 बजे, बरकाकाना में रात 11:45 बजे, मुरी में रात 1:02 बजे और रांची में सुबह 1:00 बजे होगा.
मेले की क्या है तैयारियां
श्रावणी मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, इसलिए रेलवे ने विशेष ट्रेन का इंतजाम किया है. इससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा होगी और वे आसानी से देवघर पहुंचकर बाबा के दर्शन कर सकेंगे. प्रशासन ने भी मेले के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस विशेष ट्रेन से न सिर्फ झारखंड के लोग बल्कि बिहार और आसपास के राज्यों के लोग भी आसानी से देवघर पहुंच सकेंगे.
ये भी पढ़िए- Bihar News: श्रवण कुमार ने विपक्ष पर किया जोरदार हमला, कहा- दिखावे के लिए है इनका प्रदर्शन