Patna: भक्त चरण दास ने कहा- Congress देश में संविधान की मूल भावना के लिए लड़ रही है
भक्त चरण दास ने कहा कि देश में किसान, महिला, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के लोगों की जरूरतों की पूर्ति होनी चाहिए और लोगों की आवाज स्वतंत्र होना चाहिए. कांग्रेस ने व्यक्ति की आजादी और बिहार निर्माण के लिए जो प्रयास किया है इस में कांग्रेसियों का काफी योगदान है और आगे रहेगा.
पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने गणतंत्र दिवस पर कहा, 'जो त्याग और बलिदान तिरंगे को लहराने में हुआ था और जिन महापुरुषों ने त्याग और बलिदान दिए थे, उन्हें आज हम नमन करते हैं. हमें तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए. उन्होंने हमारे देश को आजाद कराया था.'
उन्होंने कहा, 'लेकिन, आज देश की स्थिति ठीक नहीं है संविधान का सम्मान नहीं किया जा रहा है. व्यक्ति और संगठन की सदस्यता संस्थानों की सदस्यता क्या आज जिंदा है, इसे सोचने की जरूरत है. इसे बिना सोचे हम खड़े होकर जन गण मन गा रहे हैं.
उन्होने कहा,'देश में किसान, महिला, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के लोगों की जरूरतों की पूर्ति होनी चाहिए और लोगों की आवाज स्वतंत्र होना चाहिए. कांग्रेस ने व्यक्ति की आजादी और बिहार निर्माण के लिए जो प्रयास किया है इस में कांग्रेसियों का काफी योगदान है और आगे रहेगा. हम भ्रम और बहकावे में नहीं आने वाले है और हम सब लोग एक होकर कांग्रेस ठीक से बनाएंगे तो तभी तिरंगा का सही सम्मान होगा.'
भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने कहा किहम अपनी पार्टी को तिरंगा और देश की मूल भावना के अनुरूप बनाएगें और तभी कांग्रेस लंबे समय तक लोगों के हृदय दिल में बनी रहेगी.
उन्होने कहा, 'आज हमारे बीच में एक चिंगारी जल रही है तभी आज हम विपरीत परिस्थितियों में भी खड़े हैं. यह वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हैं जो कांग्रेस (Congress) बनाने के लिए बार-बार हार के बाद भी पूरे देश में घूम कर सही बातें बताते हैं. हालांकि उनका मजाक बनाया गया है फिर भी वो सही बाते लोगों तक पहुंचा रहे हैं.'