Republic Day के मौके पर बोले मदन मोहन झा- अंतर्कलह खत्म कर कांग्रेस को मजबूत करने पर दें ध्यान नेता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar835742

Republic Day के मौके पर बोले मदन मोहन झा- अंतर्कलह खत्म कर कांग्रेस को मजबूत करने पर दें ध्यान नेता

 इस ठंड के मौसम में किसान डटे हुए हैं और सरकार कह रही है कि यह किसानों की नासमझी है. कभी कहते हैं कि विरोधी दल के द्वारा फाइनेंस किया जा रहा है तो कभी पाकिस्तान, तो कभी अफगानिस्तान का बता रहे हैं.

Republic Day के मौके पर बोले मदन मोहन झा- अंतर्कलह खत्म कर कांग्रेस को मजबूत करने पर दें ध्यान नेता

पटना: देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय सदाकत आश्रम में भी झंडोत्तोलन किया गया. झंडोत्तोलन करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि संविधान बनाने में 2 वर्ष से 11 महीने 18 दिन लगे थे लेकिन उस संविधान को 5 मिनट में क्षत-विक्षत कर दिया जाता है. यही देश के हालात हैं.

सभी जानते हैं आज देश में क्या हो रहा है. जिस आजादी को प्राप्त करने के लिए हमारे लाखों जवान कुर्बानियां दे चुके हैं, हमें कोई मुफ्त में आजादी नहीं मिली है. मुफ्त में संविधान नहीं बनाया गया है लेकिन उसकी आजकल धज्जियां उड़ाई जा रही है. वह भी देश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा.

उन्होंने कहा कि एक ज्वलंत उदाहरण है, किसान रैली (Farmers rally). जहां देश शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य और बेरोजगारी से बुरी तरह से जूझ रहा है, उस समय किसान बिल (Farmers Bill) लाकर एक बार पूरे देश को आग में झोंकने का काम किया गया है. 

मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने कहा कि आज जो स्थिति दिल्ली में है. इस ठंड के मौसम में किसान डटे हुए हैं और सरकार कह रही है कि यह किसानों की नासमझी है. कभी कहते हैं कि विरोधी दल के द्वारा फाइनेंस किया जा रहा है तो कभी पाकिस्तान, तो कभी अफगानिस्तान का बता रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की आजादी पुनः खतरे में है. कांग्रेस पार्टी को बचाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले भी कांग्रेस ने देश को बचाया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हमारी बातों को काफी उठा रहे हैं और जनता उनकी बातों को समझ रही है लेकिन सरकार नहीं समझ पा रही है. 

मदन मोहन झा ने कहा कि देश में जिस तरह से संविधान आवश्यक है उसी तरह से अपने पार्टी में भी संविधान है, उसको भी लागू करना होगा. हमारे प्रभारी आए हुए हैं. उन्होंने अनुशासन पर जोर दिया है. निश्चित रूप से किसी भी पार्टी को चलाने के लिए अनुशासन की आवश्यकता है. किसी की इच्छा की पूर्ति के लिए प्रयास करना बुरी बात नहीं है लेकिन किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए अगर पार्टी का नुकसान करते हैं तो ये बुरी बात है. 

उन्होंने कहा कि एक बार सभी आदमी मिलकर अपना हित छोड़कर पार्टी का सोचें और देश के बारे में सोचें. जब पार्टी मजबूत होगा तब देश मजबूत होगा. राहुल गांधी भी मजबूत होंगे और देश की जो स्थिति है उसको नया एक सुनहरा अवसर मिलेगा.