Bihar Home Guard: 18 साल पहले भरा था फॉर्म, अब रिटायमेंट की उम्र में लगा रहे होमगार्ड भर्ती की दौड़
Bihar Home Guard: बिहार के आरा में होमगार्ड की बहाली के लिए 18 साल पहले आवेदन लिया था. जिसके बाद अब इस भर्ती के लिए दौड़ का आयोजन किया जा रहा है.
आरा: आरा के पुलिस लाइन में पिछले एक सप्ताह से सैकड़ों लोगों की भीड़ दिख रही है. तकरीबन सभी लोगों के सिर के बाल सफेद हो चुके हैं या फिर आधे उड़ चुके हैं. झुलसा देने वाली धूप में इनमें से कुछ लोग ट्रैक सूट में तो कुछ बनियान और हाफ पैंट में नजर आ रहे हैं. यह अनोखा नजारा है भोजपुर जिले में चल रहे होमगार्ड भर्ती का परीक्षा का. होम गार्ड अभ्यर्थियों में से ज्यादातर की उम्र अब रिटायरमेंट तक जा पहुंची है पर वो जॉब की तलाश में होमगार्ड भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ लगाने पहुंच रहे हैं.
दरअसल, 2006 में होमगार्ड में कांस्टेबल पद की जॉब के लिए आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 साल बाद अब ली जा रही है. 21 हजार 724 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन भरते वक्त 30 साल के थे वो अब 48 के हो चुके हैं. कई के नाती-पोते तक अब जॉब की तैयारी में जुटे हैं. ऐसे अभ्यर्थियों से दौड़ना भी मुश्किल हो रहा है. होमगार्ड में कांस्टेबल पद की भर्ती के विज्ञापन संख्या 1/2006 के लिए अभ्यर्थियों ने प्रखंडवार आवेदन भोजपुर डीएम कार्यालय में जमा किया था. इस जॉब के लिए 5 साल तक कुछ नहीं हुआ. इसके बाद 2011 में दूसरी भर्ती निकाली गई और इसके बाद अभ्यर्थियों ने आवेदन जिला समादेष्टा कार्यालय में जमा किया. लेकिन, सभी फॉर्म का रखरखाव ठीक से नहीं होने की वजह से वो खराब हो गए.
इसके बाद तत्कालीन डीएम संजीव कुमार ने बहाली प्रक्रिया को रद्द करने के लिए मुख्यालय को चिट्ठी लिखी. पर 2011 में भर्ती आवेदन के अभ्यर्थियों ने इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश के बाद 2011 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 2022 में भर्ती आयोजित की गई. यह देख 2006 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने भी कोर्ट का सहारा लिया. इसके बाद कोर्ट ने उनकी भर्ती के भी आदेश दे दिया. एक अभ्यर्थी ने बताया कि ''मेरे तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. मैं खेती करता हूं. ढाई मिनट में 800 मीटर दूर तक दौड़ना है. गोला 16 पाउंड का 16 फीट दूर तक फेंकना है. ऐसे में ढाई मिनट में दौड़ लगाना ही सबसे मुश्किल है. समय बढ़ाना चाहिए.
बता दें कि बिहार होमगार्ड भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव होने के बाद 2 सितंबर की शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 18 सितंबर से शुरू की गई है. यह परीक्षा 30 सितंबर तक होगी. इस बार भी दौड़ और गोला फेंक प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है. इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है. बहरहाल इस बहाली पर सबकी नजर बनी हुई है देखना ये अहम होगा कि बहाली के बाद इन अभ्यर्थियों से सरकार किस तरह की सेवा ले पाएगी.
इनपुट- मनीष सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!