Bihar News: छठ करने आए परिवार में मातम, सोन नदी में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूबे, 2 की मौत, एक लापता
Bihar News: बिहार के भोजपुर के आरा की सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अभी भी लापता है. उसकी तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
आराः Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी सोन नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गए. जहां ग्रामीणों के सहयोग से दो बच्चों को बचाया गया. वहीं दो बच्चों की मौत हो गई. एक बच्चे की खोजबीन की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, अंधारी निवासी बबन सोनी के पुत्र संतोष सोनी के घर छठ पर्व करने के लिए उनके साला इमादपुर निवासी सुरज सोनी और रविंद्र सोनी के परिवार पर्व करने के लिए अंधारी आये थे. वहीं गुरुवार (7 नवंबर) के दिन लगभग ग्यारह बजे संतोष सोनी के तेरह वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी, दस वर्षीय तनु कुमारी, नौ वर्षीय छाया कुमारी, इमादपुर निवासी सुरज सोनी के तेरह वर्षीय प्रिया कुमारी, नीशी कुमारी और रविंद्र सोनी के दस वर्षीय पुत्र गोलु कुमार सोन में नहाने गया था.
जहां नहाने के दौरान गोलु कुमार डूबने लगा, जहां प्रिया कुमारी बचाने के लिए गई. उसके बाद वो भी डूबने लगी. जिसके बाद छाया, तनु और गुड़िया कुमारी ने दोनों को बचाने का प्रयास किया. जहां पांचों बच्चे डूबने लगे. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गुड़िया, तनु, छाया और प्रिया को नदी से बाहर निकाला गया. जिसमें छाया और प्रिया की मौत हो गई. वहीं गुड़िया एवं तनु को सकुशल बाहर निकाला गया. फिलहाल गोलू की खोजबीन जारी है.
इनपुट- मनीष कुमार सिंह
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: डूबते सूर्य को अर्घ्य दे रही व्रती महिलाएं, पूरे राज्य में छठ पूजा की धूम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!