Arrah News: `मैं अपनी मर्जी से...`, ITBP जवान का शव पेड़ से लटका मिला
Arrah Latest News: तीन भाइयों में मांझिल था गौतम, पिछले साल लगी थी नौकरी बताया जा रहा है कि गौतम कुमार का पिछले वर्ष आईटीबीपी जवान के पद के लिए चयन हुआ था. ज्वॉइन करने के बाद उसने एक साल की ट्रेंनिंग चेन्नई के मदुरई में पूरी की. इसके बाद दुर्गापूजा में वह गांव आया था. इसके बाद वह वापस मदुरई लौटा, तो एक माह की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए उसे कर्नाटक के बेलगाम भेजा गया था.
Arrah News: आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में 17 नवंबर, 2024 दिन रविवार की सुबह आईटीबीपी के एक जवान का शव पेड़ से लटका मिला. उसका शव गांव के बधार में बबुल के एक पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटका था. मृत जवान गंगहर गांव निवासी इंद्र कुमार राम का 25 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार था. वह कर्नाटक के बेलगाम में पोस्टेड था और ट्रेनिंग सेंटर से पिछले 13 नवंबर से लापता था. उसका मोबाइल गायब है. खुदकुशी का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि परिजनों की ओर से किसी के ब्लैकमेल से परेशान होकर खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है.
वहीं, जवान के पॉकेट से एक सुसाइड नोट मिला है. उसमें जवान की ओर से अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी गई है. किसी का दबाव नहीं होने की बात भी लिखी गई है. इधर, रविवार की सुबह अचानक जवान का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मोबाइल की सीडीआर का विश्लेषण कर रही है. वैज्ञानिक और तकनीकी जांच की भी मदद ली जा रही है. रस्सी और सुसाइड नोट को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. इंद्र कुमार राम का कहना है कि उनके बेटे को रुपये के लिए कोई ब्लैकमेल कर रहा था. इसके लिए वह उनसे और अन्य रिश्तेदारों से रुपये की मांग रहा था.
इधर, पुलिस के अनुसार जवान बेंगलुरु के बेलगाम स्थित अपने ट्रेनिंग सेंटर से 13 नवंबर से बिना किसी सूचना के ही ड्यूटी से गायब था. इसे लेकर आईटीबीपी विभाग के अधिकारियों की ओर से वहां के स्थानीय थाने में उसके लापता होने का आवेदन भी दिया गया था. जवान बेंगलुरु ट्रेनिंग सेंटर से गांव कब और कैसे आया और खुदकुशी की जांच की जा रही है. चार दिन में पिता और अन्य रिश्तेदारों से जवान ने लाख से अधिक रुपये मांगे थे.
उन्होंने बताया कि आठ नवंबर को गौतम के पास फोन कर कहा कि बहुत जरूरी काम होने की बात कहते हुए उनसे 24 हजार रुपए की मांग की थी. उन्होंने पूछा भी था कि आखिर क्या काम है, तो उसने कुछ नहीं बताया. सिर्फ इतना कहा कि बहुत अर्जेंट है. इसके अलावा उसने कई रिश्तेदारों से भी उसी दिन फोन कर रुपये मांगे थे. रिश्तेदारों से भी उसने करीब लाख रुपए खाते में मंगाये थे.
नौ नवंबर को फिर उसने रुपये की मांग की थी. तब उन्होंने एक साइबर कैफे से मुकेश नामक एक व्यक्ति के खाते पर 24 हजार रुपए उसे भेज दिये थे. उनकी गौतम से 11 नवंबर को आखिरी बार बात हुई थी. इसके बाद गौतम कुमार से उनकी और घर के किसी भी सदस्य से बात नहीं हुई. उसी दिन से उसका मोबाइल बंद आ रहा था. इस बीच 11 नवंबर को उनके चाचा का देहांत हो गया था. इस कारण वह जल्दी में गांव चले आये. रविवार की सुबह शौच करने के लिए बधार की ओर जा रही गांव की महिलाओं ने देखा कि बबुल के पेड़ से गौतम का शव लटका है. महिलाओं की सूचना पर परिजन पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी.
इंद्र कुमार राम का कहना है कि उनके बेटे का गांव में किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी की ओर से रुपये के लिए ब्लैकमेल करने पर डिप्रेशन में आकर गौतम की ओर से खुदकुशी करने की आशंका जताई गई है. कहा गया कि उसका मोबाइल मिलने के बाद मौत का राज खुल पायेगा. पुलिस जवान के मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें:'अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो', बेटी पैदा होने पर घर से निकाली गई विवाहिता
जवान गौतम कुमार के पॉकेट से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि मैं गौतम कुमार अपने होशो हवास में यह लिख रहा हूं कि मैं आत्महत्या अपनी मर्जी से करने जा रहा हूं. किसी के दबाव में आकर नहीं कर रहा हूं. मेरे माता-पिता व भाई से पुलिस सवाल पूछ कर परेशान न करे, इसकी मैं गुजारिश करता हूं. इसके अलावा नोट में लिखा गया है कि भाई मैं जा रहा हूं दुनिया छोड़कर. आप दोनों अपने माता-पिता का ख्याल रखना भाई.
यह भी पढ़ें:बिहार में झुक गया पुष्पा! पटना में अल्लू अर्जुन बोले- आपका...
गौतम तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां उर्मिला देवी, भाई रंजीत कुमार राम और बजरंगी कुमार राम है. घटना के बाद जवान के घर में कोहराम मच गया है. हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस ने तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है.
रिपोर्ट: मनीष सिंह
यह भी पढ़ें:जाग गई नीतीश सरकार! मंत्री बोले- 24 घंटे के अंदर होगा एक्शन, जानिए डायल 112 का मामला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!