IPS Amitabh Yash: उत्तर प्रदेश के बहराइच में बेकाबू हालात (Bahraich Riots) के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बिहारी सिंघम और यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर खुद दंगा रोकने के लिए उतर पड़े हैं. बिहारी सिंघम के तेवर और इरादे साफ तौर पर वीडियो में देख जा सकते हैं. उनके दाहिने हाथ में पिस्टल है तो बाएं हाथ से वे अपना मोबाइल और चश्मा संभाले हुए हैं. हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और बिहार के लाल अमिताभ यश (Amitabh Yash) की. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार ने बहराइच दंगा को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी अमिताभ यश को दी है और जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि बहराइच में उनकी एंट्री ही बहुत धांसू हुई है. आपको पता ही होगा कि अमिताभ यश बिहार के मूल निवासी हैं और भोजपुर के रहने वाले हैं. अमिताभ यश इससे पहले भी कई बार अपना जलवा दिखा चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस से नाता!


बिहार के भोजपुर निवासी अमिताभ यश की पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हुई है और वे कानपुर आईआईटी के भी छात्र रहे हैं. आईआईटी के बाद उन्होंने 1996 में यूपीएससी क्वालीफाई किया और फिर वे यूपी कैडर के आईपीएस बन गए. यूपी सरकार  ने 2017 में उन्हें एसटीएफ का आईजी बनाया था और 2021 में वे एसटीएफ के ही एडीजी बन गए थे. राष्ट्रपति की ओर से अमिताभ यश को 2 गैलेंट्री अवार्ड भी मिल चुके हैं.


प्रशांत कुमार के डीजीपी बनने के बाद आईपीएस अमिताभ यश को यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर का अतिरिक्त प्रभार मिला है. वे यूपी एसटीएफ के साथ कानून व्यवस्था की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 


अमिताभ यश कई जगहों पर बतौर एसपी और एसएसपी भी काम कर चुके हैं. संत कबीर नगर, बाराबंकी, महाराजगंज, हरदोई, जालौन, बुलंदशहर, सहारनपुर, नोएडा और कानपुर जैसे जिलों में वे पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. बता दें कि अमिताभ यश के पिता रामयश सिंह भी आईपीएस अधिकारी थे. 


READ ALSO: हैवानों ने तो मुर्दा भी नहीं छोड़ा, धनबाद में कब्र खोदकर महिला के शव से बदसलूकी!


अमिताभ यश को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है. 2007 में वे यूपी एसटीएफ के एसएसपी बनाए गए थे. एसटीएफ में रहते हुए वे अब तक 150 बदमाशों का एनकाउंटर कर चुके हैं. चित्रकूट के जंगलों को डकैतों से मुक्त कराने में अमिताभ यश की अहम भूमिकारही है.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!