Bhojpuri News: अभिनेता दीपक ठाकुर (Actor Deepak Thakur) ने पटना साहिब का दौरा कर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने (Deepak Thakur) गुरुद्वारे में जाकर गुरु गोविंद सिंह महाराज का दर्शन किया. साथ ही उनके चरणों में अपना मत्था टेक कर देश की तरक्की और देश में शांति कायम रहे इसके लिए कामना की. वहीं, इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक की ओर से उन्हें (Deepak Thakur) उपहार स्वरूप सरोपा सौंपा गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गुरु के दरबार भक्ति गाने गाए
इस मौके पर दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) ने कहा कि गुरु के घर आने की इच्छा थी. यहां आकर आत्म की सुधि मिली है. उन्होंने (Deepak Thakur) गुरु के दरबार भक्ति गाने गाए और गुरु से अपने ऊपर कृपा बनाने रखने की दुआ मांगी. दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) बिग बॉस 12 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं. वह बिग बॉस से मशहूर हुए फिल्मों और संगीत में भी अपना नाम कमा चुके हैं.


ये भी पढ़ें:'खियाईब चटनियां ए राजा'...प्रीति संग खूब मस्ती किए खेसारी, देख‍िए सुपरहिट गाना


दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) को जानिए
बता दें कि दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) का जन्म 3 जुलाई 1994 में हुआ है. बॉलीवुड फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) ने गाना गाया था. उन्हें (Deepak Thakur) यह मौका अनुराग कश्यप ने दिया था. इसके अलावा दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) मशहूर और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में भी दिखाई दिए थे. हालांकि, वह शो के फिनाले में पहुंचने के बाद विनर की घोषणा से पहले 20 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया था.