Gopalganj News: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Actor Pankaj Tripathi) राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार (National Film Award) मिलने के बाद घर 27 अक्टूबर को बिहार के गोपालगंज स्थित अपने घर पहुंचे. यहां पर उन्होंने (Actor Pankaj Tripathi) परिवार और करीबियों से मुलाकात की और मुंबई के लिए रवाना हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार (National Film Award) में अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Actor Pankaj Tripathi) को मिमी फ़िल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला था. यह पुरस्कार उन्होंने अपने पिता स्व बनारस तिवारी को समर्पित किया था. बता दें कि बीते 21 अगस्त को बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन हुआ था. पंकज त्रिपाठी तब गांव में थे तभी फ़िल्म पुरस्कार की घोषणा हुई थी.


ये भी पढ़ें:फिल्मों में काम मिलना हुआ बंद तो भोजपुरी एक्ट्रेस ने सड़कों पर मांगा भीख


अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Actor Pankaj Tripathi) ने बताया कि राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार (National Film Award) मिलने के बाद पहली बार घर आये है. बेहद खुश हैं विनम्र है परिवार से खुशी साझा करने आये थे. उन्होंने कहा कि यह निजी यात्रा थी परिवार के सदस्य मुंबई घूमने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:निरहुआ का मोनालिसा और आम्रपाली के साथ रोमांस का वीडियो वायरल


बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Actor Pankaj Tripathi) ने अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर कहा कि अभी कड़क सिंह और अटल जी की बायोपिक आयेगी. वहीं, चर्चित वेब सिरीज मिर्जापुर के सीजन 3 को लेकर पंकज (Actor Pankaj Tripathi) ने कहा कि रिलीज का डेट प्लेटफॉर्म बतायेगा हमने डबिंग पूरा कर लिया है.


रिपोर्ट: मदेश तिवारी