`सास ने क्या खाके पैदा किया मेरे दुबले पिया?` अक्षरा सिंह का खूब देखा जा रहा ये वीडियो
Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने ये जबरदस्त वीडियो पोस्ट किया है. अक्षरा सिंह ने `मैं तो गोल मटोल मेरे दुबले पिया` पर गदर डांस किया है.
Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एकाएक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई. एक्ट्रेस का एक चार दिन पुराना रील वीडियो खूब देखा जाने लगा. इस रील वीडियो में अक्षरा सिंह ने कमाल का डांस किया है. उनका रील वीडियो देखने के बाद फैन्स खूब जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स रिएक्शन देने में पीछे नहीं रहे हैं. इन सबके बीच रील खूब देखा जा रहा है.
दरअसल, अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक जबरदस्त वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह ने भोजपुरी गाना 'मैं तो गोल मटोल मेरे दुबले पिया' पर गदर डांस किया है. अक्षरा सिंह के ठुमके देख फैंस ने भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का यह रील जमकर देखा जा रहा है.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा का यह नया रील वीडियो है. इस रील वीडियो में अक्षरा सिंह टी-शर्ट और शॉर्ट पहनकर 'मैं गोल मटोल मेरे दुबले पिया' पर लटके-झटके दिखाते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस बहुत ही गजब और कमाल का इम्प्रेशन दे रही हैं. जो भी यह रील वीडियो एक बार देख लेगा, वह बार बार देखेगा.
अक्षरा सिंह ने इस रील वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि बहुत सारे स्ट्राइक और बहुत सारे फर्जी रिपोर्ट्स के बाद भी गाना अच्छा चल रहा है. मुझे खुशी है कि डुबले पिया ने 1 मिलियन + रील्स को पार कर लिया है. आप सभी को प्यार धन्यवाद मेरे चाहने वालों इतने जल्दी दम नहीं तोड़ूंगी.
यह भी पढ़ें:सच में पवन सिंह तीसरी शादी करने वाले हैं? चांदनी सिंह का नाम क्यों आया चर्चा में?
बता दें कि भोजपुरी गाना मेरे दुबले पिया को अक्षरा सिंह ने गाया है. साथ ही उन्होंने खुद इस गाने में एक्टिंग भी की है. इस गाने के लिरिक्स को यादव राज ने लिखा है. जबकि, संगीत रौशन सिंह ने दिया है. म्यूजिक वीडियो में अक्षरा सिंह और लोकेश साहनी ने काम किया है.
यह भी पढ़ें:'किस कलर का पहनी हो?' आखिर खेसारी लाल यादव ने ये किससे पूछा लिया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!