Akshara Singh News: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आने वाली फिल्म 'बाबुल कर दे बिदा आज तू प्यार से' (Babul Kar De Bidaa Aaj Tu Pyar Se) का फर्स्ट लुक शेयर किया है. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया जो एक पारिवारिक कहानी मालूम होती है, क्योंकि अभिनेत्री (Akshara Singh) दुल्हन की ड्रेस में नजर आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बाबुल कर दे बिदा आज तू प्यार से


भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की क्वीन कही जाने वाली अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "हमारी नई फिल्म (बाबुल कर दे बिदा आज तू प्यार से) (Babul Kar De Bidaa Aaj Tu Pyar Se) का फर्स्ट लुक आप सब के बीच. जरूर शेयर करें और अपना प्यार दें.'' बता दें कि अभिनय के अलावा अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपने गायन कौशल के लिए भी जानी जाती है और उनके खाते में कई गाने हैं.


 



ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: आकांक्षा पुरी के साथ पवन सिंह का गाना इस दिन होगा रिलीज


अक्षरा सिंह की आने वाली नई फिल्में


भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Movie) 'बाबुल कर दे बिदा आज तू प्यार से' (Babul Kar De Bidaa Aaj Tu Pyar Se) मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित और अपूर्व मेड़तिया और मोनिका सिंह द्वारा निर्मित है. वहीं, बात करें भोजपुरी की दमदार और खूबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की आने वाली फिल्मों के बारे में तो उनकी (Akshara Singh) लिस्ट में इसके अलावा (Babul Kar De Bidaa Aaj Tu Pyar Se) कई भोजपुरी फिल्में हैं (Bhojpuri Movie) जैसे 'डार्लिंग', 'अक्षरा' और विक्रांत सिंह के साथ 'जानू आई लव यू'. इसका निर्देशन अनुराग मिश्रा ने और निर्माण रत्नाकर कुमार ने किया है.


ये भी पढ़ें:इन तस्वीरों से रश्मि देसाई बटोर रहीं सुर्खियां, देखेंगे तो आप दीवाने हो जाएंगे