Bhojpuri News: आ गया भोजपुरी का असली रंगबाज़, शिल्पी-कल्लू के गाने ने करा दिया बवाल!
Bhojpuri News: भोजपुरी का असली रंगबाज का गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यह गाना 4 सितंबर, 2023 को अपलोड किया गया है.
Bhojpuri News: अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का एक भोजपुरी गाना असली रंगबाज (Asli Rangbaaz) का सोशल मीडिया पर खूब बज रहा है. इस गाने को सुनकर फैन्स कह रहे हैं कि आ गया भोजपुरी सिनेमा का असली रंगबाज (Asli Rangbaaz). यूट्यब रिलीज होते ही इस गाने ने बवाल करा दिया है! भोजपुरी दर्शक असली रंगबाज गाने को गजब का प्यार दे रहे हैं. आज इस ऑर्किटल में हम जानेंगे कि असली रंगबाज गाना को कितना व्यूज मिला है. कब रिलीज हुआ है और किस भोजपुरी एक्ट्रेस ने अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के साथ का किया है. साथ ही इस गाने में फीमेल सिंगर कौन हैं.