पटना: Bhojpuri Song: भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने अपनी दमदार गायकी और अभिनय के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. लाखों की संख्या में उनके चाहनेवाले है. कल्लू यूट्यूब पर लगातार अपने नए गाने और वीडियो रिलीज करते रहते हैं. ऐसे में कल्लू के फैंस को भी उनके गाने और फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu ) ने खुशबु जैन के साथ मिलकर अपना नया गाना 'एगो अजनबी' (Ego Ajnabee) रिलीज किया है.  रिलीज होने के बाद ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 'एगो अजनबी' (Ego Ajnabee) गाना कल्लू के आने वाली फिल्म कौन अपना कौन पराया का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अरविंद अकेला कल्लू इस गाने को खुशबु जैन के साथ मिलकर गाया है. 'एगो अजनबी' (Ego Ajnabee) गाने का वीडियो काफी रोमांटिक है. इस गाने के बोल राजेश मिश्रा ने लिखे हैं, जबकि साजन मिश्रा ने इसे म्यूजिक दिया है. वहीं गाने के वीडियो में कल्लू जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- इंटर्नशिप कर रहे छात्र के भरोसे स्वास्थ्य केंद्र, टांका लगाने के लिए नहीं कोई ड्रेसर या डॉक्टर