Basant Utsav Srijan 2024: धनबाद आईआईटी आईएसएम में बसंत उत्सव सृजन 2024 (Basant Utsav Srijan 2024) का आयोजन किया गया. आईआईटी आईएसएम के 1974 के पास आउट पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं अपने 50 वर्ष पूरे होने पर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम (Basant Utsav Srijan 2024) में बॉलीवुड सिंगर शान भी शामिल हुए. इस दौरान शान ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गानों का गाया. शान के गानों पर छात्र-छात्राओं के साथ पूरा कैंपस झूम उठा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉल इंडिया के अध्यक्ष भी शामिल हुए


इस आयोजन (Basant Utsav Srijan 2024) बहाने एक दूसरे से आईआईटी आईएसएम के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं को मिलने का मौका मिलता है. छात्रों ने बसंत उत्सव सृजन 2024 (Basant Utsav Srijan 2024) के अवसर पर कई तरह के प्रतियोगिता आयोजन किया. जैसे पतंगबाजी, फ्लावर शो. इस मौके पर बॉलीवुड सिंगर शान ने समां बांधा और छात्र-छात्राओं ने भी जमकर मस्ती की और पुराने दिनों को याद किया. वहीं, इस मौके पर कॉल इंडिया के अध्यक्ष भी शामिल हुए थे.


सृजन में तीन दिनों में 33 प्रतियोगिता आयोजन


आईआईटी धनबाद के एनुअल कल्चरल फेस्टिवल सृजन (Basant Utsav Srijan 2024) का समापन समारोह में शान ने अपनी सिंगिंग का जलवा बिखेर कर किया. धनबाद आईआईटी आईएसएम में बसंत उत्सव सृजन (Basant Utsav Srijan 2024) 2 फरवरी से शुरू होकर 4 फरवरी तक चला. सृजन में तीन दिनों में 33 प्रतियोगिता आयोजन किया गया. देश के कई हिस्से से 30 से अधिक कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल होने के लिए पहुंच रहे थे. 


यह भी पढ़ें: देश भर में हर साल क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस? जानें उद्देश्य


बात करें शान की, तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों के लिए जिंगल गाकर की थी. साल 2000 में शान ने अपने एल्बम तन्हा दिल का एक सुपरहिट गाना तन्हा दिल तन्हा सफर गाया, जो सुपरहिट रहा. शान ने अपने सिंगिंग की शुरुआत साल 1999 में फिल्म प्यार में कभी कभी से की है. शान ने साल 2023 में डंकी में शाहरुख खान के लिए एक रोमांटिक गाना रिकॉर्ड किया है.


रिपोर्ट: नितेश मिश्रा