Bhojpuri Comedy: आनंद मोहन और सीमा सिंह का खतरनाक रोमांस आपने देखा या नहीं, मचा हुआ है तहलका
Bhojpuri Comedy: एक कॉमेडी वीडियो एक फिल्म का सीन है. इस सीन में सीमा सिंह रास्ते से जाती हुई दिखाई देती है. आनंद मोहन उनके रास्ते में आ जाते है और सीमा सिंह से टकरा जाता हैं. इस पर सीमा सिंह कहती है कि ये बाबू का टुकुर-टुकुर का देखत बाड़ा.
Bhojpuri Comedy: आनंद मोहन और सीमा सिंह के बीच एक रोमाटिंक वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में दोनों के बीच रोमांस बेहद खतरनाक स्तर का है. आनंद मोहन और सीमा सिंह का सबसे रोमांटिक खतरनाक वीडियो ने यूट्यूब पर मचा तहलका दिया है. आप सोच रहे होंगे खतरनाक रोमांस क्या होता है. बता दें कि ये कॉमेडी वीडियो है, जिसमें दोनों एक्टर दूसरे से मिलने के लिए खतरा उठाते हैं. आइए इस कॉमेडी वीडियो के बारे में सबकुछ जानते हैं.