Bhojpuri Film Ek Parinda: लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेताओं (Bhojpuri Actor Awdhesh Mishra) में से एक अवधेश मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर आगामी फिल्म 'एक परिंदा' (Bhojpuri Film Ek Parinda) का फर्स्ट लुक जारी किया है. भोजपुरी एक्टर अवधेश मिश्रा (Actor Awdhesh Mishra) ने पोस्टर शेयर किया जो एक भावनात्मक पारिवारिक कहानी दिखाई देती है. इसमें माही श्रीवास्तव और रागिनी मिश्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भोजपुरी एक्टर अवधेश मिश्रा (Actor Awdhesh Mishra) ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा-  एक परिंदा (Ek Parinda) की पहली झलक... रत्नाकर कुमार निर्मित और मेरे द्वारा लिखित निर्देशित फिल्म. जुगनू ब बाबुल के बाद वर्ल्ड वाइड रिकार्ड की तरफ ये हमारी अगली प्रस्तुति. कोटि कोटि नमन रत्नाकर कुमार जी और इस फ़िल्म से जुड़े सभी अभिनेताओं, टेक्नीशियन का.


 



ये भी पढ़ें: 'ससुराल का दीवाना' का नया पोस्टर जारी, ग्लोरी मोहंता के साथ दिखे समर सिंह


दरअसल, भोजपुरी फिल्म 'एक परिंदा' (Bhojpuri Film Ek Parinda) का निर्देशन अवधेश मिश्रा (Actor Awdhesh Mishra) ने किया है जो फिल्म के लेखक भी हैं. इसका निर्माण रत्नाकर कुमार ने किया है. अन्य कलाकार जैसे अनीता रावत, अनुप अरोरा, महेश आचार्य, रिंकू यादव, संतोष पहलवान, निशा पांडे और प्रिया विश्वास ने काम किया है. इसके अलावा अवधेश मिश्रा (Actor Awdhesh Mishra) 'शादी बाय चांस' और 'माता की चौकी' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे, जहां वह एक पुजारी का किरदार निभाएंगे. 'माता की चौकी' में रक्षा गुप्ता और शुभी शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि, मेकर्स ने अभी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.


ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: 'पूरा एरिया में Lockdown लाग जाई', जानें पूरा मामला


बता दें कि एक्टर अवधेश मिश्रा (Actors Awdhesh Mishra) को भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में निगेटिव भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है. एक्टर (Actors Awdhesh Mishra) ने बॉलीवुड फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में भी छोटा सा किरदार निभाया था. अवधेश मिश्रा इससे पहले कई फिल्मों में बहुत ही अच्छी भूमिकाएं करते आए हैं. इनकी एक्टिंग कभी-कभी मेन लीड पर भारी पड़ जाती है. ये (Actors Awdhesh Mishra) अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से भोजपुरी सिनेमा में एक अलग पहचान बना चुके हैं.