Mahi Shrivastava News: भोजपुरी फिल्म `लॉटरी` की शूटिंग शुरू, माही श्रीवास्तव ने इनका किया धन्यवाद
Mahi Shrivastava News: माही (Bhojpuri Actress Mahi Shrivastava) जल्द ही खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म `संघर्ष 2` में नजर आएंगी. इसमें अन्य लोगों के अलावा मेघाश्री और विनीत विशाल भी शामिल हैं.
Mahi Shrivastava News: भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) ने नई फिल्म 'लॉटरी' (New Movie Lottery) की शूटिंग शुरू कर दी है. अभिनेत्री (Mahi Shrivastava) को मुख्य रूप से संगीत वीडियो में उनकी उपस्थिति के लिए जाना जाता है और उन्हें दर्शकों से सराहना मिली है. उन्होंने (Mahi Shrivastava) इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.
नई फिल्म शुरू हुई लॉटरी (New Movie Lottery)
हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) ने महुर्त दिवस की तस्वीर पोस्ट की. वह (Bhojpuri Actress Mahi Shrivastava) लाल रंग की पोशाक पहने हुए देखी गईं और पारंपरिक पोशाक में खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने (Mahi Shrivastava) कैप्शन दिया, "नई फिल्म शुरू हुई लॉटरी (New Movie Lottery) धन्यवाद सर रत्नाकर सर और धीरू यादव सर." बता दें कि भोजपुरी फिल्म 'लॉटरी' का निर्देशन धीरू यादव और निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसमें अनिल रस्तोगी, विनीत विशा, सुकेश आनंद, ओम कश्यप, रणविजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संध्या सिंह, पप्पू यादव, सोनू कुमार, महेश यादव और अन्य भी हैं.
ये भी पढ़ें:Yash Kumar: भोजपुरी फिल्म राघव का फर्स्ट लुक जारी, यश का ये अवतार नहीं देखा होगा
माही का वर्कफ्रंट (Mahi Shrivastava)
वर्कफ्रंट की बात करें तो माही (Bhojpuri Actress Mahi Shrivastava) जल्द ही खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म 'संघर्ष 2' में नजर आएंगी. इसमें अन्य लोगों के अलावा मेघाश्री और विनीत विशाल भी शामिल हैं. पराग पाटिल द्वारा निर्देशित, कहानी वीरू ठाकुर द्वारा लिखी गई है. इसका निर्माण जितेंद्र गुलाटी ने किया है.
ये भी पढ़ें: सबा खान ने वेकेशन की शेयर की तस्वीर, लिखा- 'हवा और पानी दोनों में प्यार'