Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य (Bhojpuri Actress Mani Bhattachariya) ने नई फिल्म 'दुल्हनिया दौलतवाली' की (Film Dulhaniya Dawlatwali) शूटिंग शुरू कर दी है. मेकर्स झारखंड के जमशेदपुर में शूटिंग कर रहे हैं. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress Mani Bhattachariya) कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. मणि (Mani Bhattachariya) ने इंस्टाग्राम पर सेट से सह-कलाकारों के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में वह (Actress Mani Bhattachariya) सफेद पोल्का-डॉट ड्रेस के साथ कम से कम मेकअप और नेचुरल हेयरस्टाइल के साथ खूबसूरत लग रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


'दुल्हनिया दौलतवाली' में मुख्य भूमिका में एक्टर राहुल सिंह राजपूत 
 
भोजपुरी फिल्म 'दुल्हनिया दौलतवाली' (Film Dulhaniya Dawlatwali) में एक्टर राहुल सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं. राहुल राजपूत के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य (Bhojpuri Actress Mani Bhattachariya) मेन लीड हीरोइन के तौर पर काम कर रहीं हैं. इसका निर्माण रवि सिन्हा कर रहे हैं. इस फिल्म में बताया जा रहा है कि भोजपुरी एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य (Bhojpuri Actress Mani Bhattachariya) का दमदार किरदार है. इस किरदार से वह फैन्स के दिलों पर फिर से राज करेंगी.


 



ये भी पढ़ें: हाथ में हसिया लिए पोस्टर में दिखीं अक्षरा सिंह, एक्शन का लगेगा तड़का!


एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य की आने वाली फिल्में की लिस्ट


वहीं, बात करें भोजपुरी एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य (Bhojpuri Actress Mani Bhattachariya) की आने वाली फिल्मों के बारे में तो इसके अलावा मणि की आने वाली लिस्ट में कई फिल्में हैं, जैसे 'मेरा भारत महान', 'जबरिया फेरे', 'किस्मत कनेक्शन', 'सात फेरो के सातों बचन', 'पत्नीब्रता', 'एमएलए दर्जी', 'सिंहोरा', 'अपने पराए' और 'घर संसार' है. इन फिल्मों के जरिए भोजपुरी एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य भोजपुरी दर्शकों पर अपना जादू चलाएंगी.


ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: बहुत सुन लिया ऐसा वैसा, अब सुनिए भोजपुरी का रक्षाबंधन वाला गाना