Akshara First Look Out: हाथ में हसिया लिए पोस्टर में दिखीं अक्षरा सिंह, एक्शन का लगेगा तड़का!
Akshara First Look Out: भोजपुरी फिल्म `अक्षरा` (Akshara First Look Out) को देव पांडे ने डायरेक्ट किया है. कुलदीप श्रीवास्तव और रत्नाकर कुमार ने इसका निर्माण किया है. अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Actress Akshara Singh) को भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक है.
Akshara First Look Out: आने वाली भोजपुरी फिल्म 'अक्षरा' (Akshara First Look Out) का मेकर्स ने फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. पोस्टर (Akshara First Look Out) एक दिलचस्प एक्शन वाली कहानी हो सकती है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Actress Akshara Singh) एक पारंपरिक पोशाक में और कोइता (हसिया) के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस!
अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Actress Akshara Singh) को भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक है. वह (Actress Akshara Singh) कई मशहूर हिंदी रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं. अभिनय के अलावा, उनमें (Actress Akshara Singh) गायन कौशल भी है. उन्होंने कई गानों में अपनी आवाज दी है.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: बहुत सुन लिया ऐसा वैसा, अब सुनिए भोजपुरी का रक्षाबंधन वाला गाना
फिल्म 'अक्षरा' (Akshara First Look Out) को देव पांडे ने डायरेक्ट किया
भोजपुरी फिल्म 'अक्षरा' (Akshara First Look Out) को देव पांडे ने डायरेक्ट किया है. कुलदीप श्रीवास्तव और रत्नाकर कुमार ने इसका निर्माण किया है. इसमें अंशुमान मिश्रा, धानी गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनुप अरोरा, विनीत विशाल, बीना पांडे, शुभकिशन शुक्ला, प्रतिभा साहू, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, संजीव मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, रितिका सिंह और अन्य भी हैं.
ये भी पढ़ें:संघर्ष 2 की शूटिंग में अपनी कार लेकर नहीं आते थे खेसारी लाल! जानें डर की वजह
अक्षरा सिंह (Actress Akshara Singh) की आने वाली फिल्मों को जानिए
अक्षरा सिंह (Actress Akshara Singh) की आने वाली सूची में कई भोजपुरी फिल्में हैं जैसे 'अक्षरा', 'डार्लिंग' और विक्रांत सिंह के साथ 'जानू आई लव यू'. यह अनुराग मिश्रा द्वारा निर्देशित और रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित है.