Bhojpuri New Song: `भैया की साली` से देवर ने लिए खूब मजे, रितेश पांडे का ये बवाल वीडियो
Ritesh Pandey New Song: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे का `भईया के साली` गाने (Ritesh Pandey New Song) के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. रितेश पांडे के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लगातार गाने के वीडियो पर न्यूज आ रहे हैं. यह भोजपुरी गाना भैया की साली नाम की एलबम से है. यह गाना बाराती और जीजा-साली से जुड़ा है.
Bhojpuri New Song: भोजपुरी गानों को खूब सुना जाता है. शादी के सीजन में भोजपुरी गानों का जलवा होता है. इन दिनों भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का गाना 'भईया के साली' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. भोजपुरी दर्शक इस गाने (Ritesh Pandey New Song) को खूब पसंद कर रहे हैं. रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का धामकेदार डांस परफॉर्मेंस किया है. शादी के सीजन में ये गाना खूब बजा है. चलिए इस गाने के बारे में जानते हैं कि ये गाना कब रिलीज हुआ और गाने की क्या खासियत है.