Bhojpuri New Song: भोजपुरी गानों को खूब सुना जाता है. शादी के सीजन में भोजपुरी गानों का जलवा होता है. इन दिनों भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का गाना 'भईया के साली' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. भोजपुरी दर्शक इस गाने (Ritesh Pandey New Song) को खूब पसंद कर रहे हैं. रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का धामकेदार डांस परफॉर्मेंस किया है. शादी के सीजन में ये गाना खूब बजा है. चलिए इस गाने के बारे में जानते हैं कि ये गाना कब रिलीज हुआ और गाने की क्या खासियत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING