छपरा: Nisha Upadhyay shot: बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं आम बात हो गई है. इस हर्ष फायरिंग में आम से लेकर हर कोई आए दिन घायल होते रहता है. ताजा मामला बिहार के छपरा जिले का है. जहां एक कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय पर गोली चली है. गोली लगने के बाद सिंगर बुरी तरह से घायल हो गई है. जिसके बाद सिंगर को पटना के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हालांकी इस मामले में अभी तक स्थानीय पुलिस स्टेशन में कोई आधिकारिक मामला दर्ज कराने की सूचना नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मिली जानकारी के मुताबिक सारण के एक गांव में मंगलवार की रात उपनयन संस्कार कार्यक्रम में फायरिंग के दौरान भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को पैर में गोली लग गई. पैर में गोली के करण निशा उपाध्याय बुरी तरह जख्मी हो गई और कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद उन्हें तत्काल पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल डॉक्टर ने उनके पैर से गोली निकाल दी है. बता दें कि सारण में एक परिवार के घर पर उपनयन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.


इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय भी अपनी लोक गीत की प्रस्तुति देने और लोगों का मनोरंजन करने पहुंची थी. देर रात रात चल रहे इस कार्यक्रम के दौरान गांव के एक युवक ने हाथ में कट्टा लहराते हुए हर्ष फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान भोजपुरी गायिका के पैर में गोली लग गई, जिससे वो मौके पर ही बेहोश हो गईं. इसके बाद तत्काल उन्हें वहां से निकालकर पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.


ये भी पढ़ें- खेत में काम कर रहे किसान पर मगरमच्छ ने किया हमला, कुदाल चलाकर बचाई जान