Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा जगत गानों को लेकर जितना मशहूर है, उतनी अपनी अश्लीलता के लिए भी जानी जाती है. इस इंडस्ट्री में मनोरंजन के नाम पर साया, चोली, साड़ी, ब्लाउज और जीजा-साली, देवर भौजाई, यार-भतार के बाद सबसे ज्यादा अगर गाना किसी पर बना है तो वह औरत की ढोड़ी पर. पता नहीं क्या है इस ढोड़ी में की इससे भोजपुरी के कई सिंगर ऊपर उठ नहीं नहीं पाते हैं. इस ढोड़ी पर सिंगरों का इतना प्यार और लगाव है कि इसमें कभी 32 जीबी रैम कोई लगवा देती है, तो कोई देवरा को चटवा देती है. इतना नहीं हद तो तब हो जाती है कि जब गाना बनाया जाता है रात भर ढील दा ढोड़िया के छिल दा. अब इन सबसे काम नहीं चल रहा तो उम्र बढ़ाने का फॉर्मूला बताने लगे. आइए ऑर्टिकल में भोजपुरी गानों में ढोड़ी प्रचलन की जानकारी देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING