Bhojpuri News: `जन्मदिन मने सरकार के`...तेजस्वी यादव के बर्थडे का बन गया भोजपुरी गाना, सुनें
Bhojpuri News: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर भोजपुरी में गाना बनाया गया है. इस गाने में तेजस्वी यादव को बधाई दी गई है.
Bhojpuri News: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का 9 नवंबर, 2023 को दिन मनाया गया. इस दिन तेजस्वी यादव 34 साल को हो गए. बिहार के डिप्टी सीएम को लोग बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. आरेजडी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए है. वहीं, इस बीच तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर भोजपुरी में गाना बनाकर रिलीज कर दिया गया है. गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो गया. आइए जानते गाना कैसा है और कैसे तेजस्वी को बधाई देने वाले गाने के बोल.