Bhojpuri Song: `SDM बनते ही तू भूल गईलू, दूसरे के गोदी में जाके झूल गईलू`, इस गाने में दिखा पति का दर्द!
Bhojpuri New Song: पति-पत्नी के लड़ाई पर एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल है `एसडीएम बनते तू भूल गईलु, दहेज प्रथा तू केस कईलू`. गाने के बोल इन दोनों की कहानी से सटीक मिल रहा है. इस गाने को रितेश पांडे नाम के एक गायक ने गाया है. खैर, यह एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक पांडे और मनीष दुबे के बीच की कहानी है.
Bhojpuri New Song: उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक सफाई कर्मी और उसकी पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्या की चर्चा खूब हो रही है. चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि सफाई कर्मी आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्या को पढ़ा लिखा कर प्रशासनिक सेवा में भर्ती करवाया. जब ज्योति मौर्या का चयन एसडीएम पद पर हुआ, जिसके बाद उनका रवैया अपने पति के प्रति बदल गया. आरोप है कि उनका अफेयर मनीष दुबे नाम के एक अधिकारी के साथ हो गया. वह अपने पति से तलाक लेना चाहती हैं और अपने पति के ऊपर और उनके परिवार के ऊपर दहेज प्रथा का केस भी कर करवा दिया है.