Bhojpuri Year Ender 2024: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री साल 2024 में पूरे साल विवादों में रही. क्या छोटे स्टार, क्या बड़े सुपरस्टार, हर कोई विवादों में करीब-करीब रहा. इस साल सबसे ज्यादा विवादों में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी रहीं.वहीं, पवन सिंह और अक्षरा सिंह भी पीछे विवादों में नहीं रहे. आइए जानते हैं कि इस साल कौन-कौन से स्टार विवादों में रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन सिंह
पवन सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. इनकी लाइफ कंट्रोवर्सी से भरी हुई है. पर्सनल लाइफ कुछ ज्यादा ही विवादों में है. पवन सिंह का विवाद भोजपुरी में अक्सर खेसारी लाल यादव के साथ होता रहा है. अक्षरा सिंह के साथ भी पवन सिंह विवादों में रहे हैं. इस साल भी पवन सिंह विवादों से ज्यादा दूर नहीं रह पाएं.


खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव को भोजपुरी का कंट्रोवर्सी किंग भी कहा जाता है. भोजपुरी में कोई विवाद हो खेसारी से जरूर जुड़ जाता है. इस साल सबसे बड़ा विवाद खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच हुआ. काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर बहुत गंभीर आरोप लगाए थे.


अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी विवादों में घिरी रहती हैं. एक्ट्रेस से अक्सर पवन सिंह के साथ उनके रिश्तों को लेकर सवाल पूछे जाते हैं. इस पर वह ऐसा बयान देती हैं कि विवाद हो जाता है. पवन सिंह और अक्षरा सिंह का विवाद जग जाहिर है. अक्षरा सिंह का खेसारी लाल यादव के साथ भी विवाद रहा है.


काजल राघवानी
काजल राघवानी ने इस साल खेसारी लाल यादव पर जो आरोप लगाए वह बेहद गंभीर थे. काजल और खेसारी के बीच का विवाद साल का भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री नें इस साल का सबसे बड़ा विवाद माना जाता है. खेसारी लाल यादव और काजल सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे.


यश कुमार
एक्टर यश कुमार ने एक वीडियो में नीलकमल सिंह को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया कि विवाद हो गया. यश कुमार ने अपने वीडियो में कहा था कि नीलकमल सिंह को मैंने डांट के सेट से भगाया था. वह बहुत गंदा गाना गाया था. इसको लेकर भोजपुरी में खूब हंगामा मचा था.


प्रदीप पांडे चिंटू
भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू जो विवादों में नहीं रहते हैं, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान इन्होंने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को बिना नाम लिए टारगेट किया. इसके बाद तो जो कहर बरसा की बवाल होते-होते मचा.


डिंपल सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने एक पॉडकास्ट में भोजपुरी के बड़े सुपरस्टार पर तगड़ा हमला बोला था. एक्ट्रेस ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादग को निशाने पर रखा था. डिंपल सिंह अपने इस इंटरव्यू की वजह से विवादों में रहीं थीं.


शिल्पी राज
भोजपुरी की स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज भी विवादों से दूर नहीं रह पाई. शिल्पी राज और टुनटुन यादव के बीच विवाद हो गया. शिल्पी राज ने सिंगर टुनटुन यादव के साथ गाना गाने से मना कर दिया है. इसको लेकर भी विवाद हुआ. हालांकि, किस वजह से मना किया ये बात सामने नहीं आई है. 


प्रमोद प्रेमी यादव 
भोजपुरी सिंगर और एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव भी विवादों में रहे. इन पर एक्ट्रेस प्रियंका राय ने यौन शोषण का आरोप लगाया. प्रियंका राय ने सिंगर पर आरोप लगाया कि शांदी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया. इसके आलावा प्रमोद प्रेमी का विवाद भोजपुरी राइटर अखिलेश कश्यप के साथ भी हुआ.


​यह भी पढ़ें:क्या यश कुमार अपनी एक्स वाइफ अंजना सिंह के आ रहे करीब? चर्चा तो यहीं हो रही


अखिलेश कश्यप
भोजपुरी राइटर अखिलेश कश्यप सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाले हैं. अक्सर यह खेसारी लाल यादव की तरफ से बोलते नजर आते हैं. प्रमोद प्रेमी के साथ भी इनका विवाद था. मामला मारपीट तक पहुंचने वाला था.


यह भी पढ़ें:सिर पर 20 रुपए की पानी वाली बोतल रख, जब खेसारी ने किया कुर्सीवाला डांस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!