Bhojpuri cinema: भोजीवुड में एक और बॉलीवुड कलाकार की एंट्री, खेसारी लाल की फिल्म में बन गए हैं विलेन
वैसे तो समय के साथ भोजपुरी सिनेमा का कैनवास और बड़ा होते जा रहा है. लेकिन, जिस तेजी से भोजपुरी सिनेमा वर्ल्ड में दूसरी इंडस्ट्री के कलाकारों की एंट्री हो रही है वह शायद ही किसी और इंडस्ट्री में हो रही हो.
Bhojpuri cinema: वैसे तो समय के साथ भोजपुरी सिनेमा का कैनवास और बड़ा होते जा रहा है. लेकिन, जिस तेजी से भोजपुरी सिनेमा वर्ल्ड में दूसरी इंडस्ट्री के कलाकारों की एंट्री हो रही है वह शायद ही किसी और इंडस्ट्री में हो रही हो. भोजपुरी सिनेमा के फलक पर बिग बी अमिताभ बच्चान, जया बच्चन, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं. आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर इन कलाकारों ने एक समय पर खूब धूम भी मचाया. वहीं भोजपुरी के कुछ कलाकार हिंदी सिनेमा के पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. भोजपुरी के पास हिंदी के बाद सबसे ज्यादा 40 करोड़ के लगभग विशाल दर्शकों का जनसमूह है. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर हंगामा मचाने के लिए कई बॉलीवुड कलाकार भी भाग्य आजमाते रहते हैं. ऐसे ही एक कलाकार खेसारी लाल यादव की फिल्म राजाराम में विलेन के तौर पर नजर आने वाले हैं. जिन्होंने एक समय में बॉलीवुड सिनेमा के पर्दे पर भी हंगामा मचा रखा था.
बॉलीवुड के नामी गिरामी अभिनेता और अब कांग्रेस से राजनेता राज बब्बर के सुपुत्र आर्य बब्बर को कौन नहीं जानता है. सलमान खान की हिंदी फिल्म रेड्डी में नजर आ चुके आर्य बब्बर अब खेसारी लाल यादव की फिल्म राजा राम में बतौर विलेन नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग यूपी के गोरखपुर में चल रही है. फिल्म का निर्देश पराग पाटिल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Banana Fruit: केले के फल का ज्योतिष में उपाय जानकर चौंक जाएंगे आप!
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और राहुल शर्मा के साथ मुख्य भूमिका में आर्य बब्बर भा नजर आएंगे. फिल्म के निर्माता के तौर पर पराग पाटिल और राकेश रौशन सिंह की जोड़ी काम कर रही है. खेसारीलाल यादव, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान,सुबोध सेठ,विनोद मिश्रा,के के गोस्वामी,संजय पाण्डेय, अमित शुक्ला,जे पी सिंह,डॉ यादवेंद्र यादव,संजीव मिश्रा,दीपक सिन्हा,भानु पाण्डेय,निशा तिवारी के अलावा फिल्म में आर्य बब्बर भी नजर आएंगे. फिल्म की कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है और संगीत कृष्णा बेदर्दी ने दिया है.
इस फिल्म में काम करनेवाले आर्य बब्बर का कहना है कि उन्हें क्षेत्रीय फिल्मों में काम करने से कभी परहेज नहीं रहा. वह इसके पहले पंजाबी और बंग्ला सहित कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में नजर आ चुके हैं.