आ गया BPSC अभ्यर्थियों को इंसाफ दिलाने वाला भोजपुरी गाना, जानें किसने गाया
BPSC Protest: बीपीएसपी अभ्यर्थियों की तरफ से पटना में धरना दिया जा रहा है. इस पर भोजपुरी में एक गाना बनाया गया है. गाने में कहा जा रहा है कि आ गया BPSC भाई को इंसाफ दिलाने वाला गाना.
BPSC Protest Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री हमेशा अपने नाम के अनुसार काम करती रहती है. वह किसी भी तरीके से अपने लकीर से पीछे नहीं हटती दिखाई देती है. देश-दुनिया में कोई भी मुद्दा हो भोजपुरी में गाना ना बने ये कैसे हो सकता है? गाना तो बनेगा और रिलीज भी होगा हर मुद्दे पर. अब बिहार के इसी मुद्दे को ले लीजिए, बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच उन पर पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज होती है. इसी पर भोजपुरी में एक गाना बन गया.
भोजपुरी गाने का टाइटल आ गया BPSC भाई को इंसाफ दिलाने वाला गाना है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर विकास गोप ने गाया है. वहीं, इसको सूरज देहाती ने लिखा है. इस गाने की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. साथ ही भोजपुरी के बारे में कहा जा रहा है कि इस इंडस्ट्री में हर मुद्दे पर गाना बन सकता है.
बता दें कि 29 दिसंबर, 2024 रविवार को जब बीपीएसपी अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान झड़प हुई और स्थिति कंट्रोल से बाहर हो गईं. इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज और पानी की बौंछार का इस्तेमाल किया. बीपीएसपी अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:कंबल देके धौंस दिखा रहे हैं... BPSC अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर को सुना दी खरी खोटी
ध्यान दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर रविवार को मार्च पर निकलने और पुलिस लाठीचार्ज के दौरान गायब हो जाने का आरोप झेल रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने 30 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को सफाई देते हुए कहा कि वे कल भी छात्रों के साथ थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे. उन्होंने पटना में एक मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अभी 5 छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलने जा रहा है. उनकी मुख्य मांग है कि 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा फिर से ली जाए और अभ्यर्थी सोनू जिसकी मौत हो गई है, उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए.
यह भी पढ़ें:पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बीच चर्चा में स्वीटी सहारावत, जानिए कौन?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!