BPSC Protest News: सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बीपीएसी छात्रों को धमाका रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोग शेयर कर आरोप लगा रहे हैं.
Trending Photos
BPSC Protest: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर बीपीएससी छात्रों को धमकाने का आरोप लग रहा है. एक प्रशांत किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीपीएससी (BPSC) के अभ्यर्थी पर धौंस जमाते दिख रहे हैं. इसके पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने भी प्रशांत किशोर पर बीपीएससी छात्रों को धमकाने का आरोप लगाया है.
सोशल मीडिया पेज एक्स पर एक प्रियांशु कुशवाहा नाम के यूजर ने प्रशांत किशोर का ये वीडियो शेयर किया है. यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि कंबल देकर धौंस जमाते हैं. ये 35 हजार रुपए की सैलरी पर जनसुराज में काम करने वाले आपके गुलाम नहीं है. बीपीएसपी (BPSC) के अभ्यर्थी हैं. जबरदस्ती का नेतागीरी कीजिएगा तो उल्टा पांव भागना होगा. बात करने की तमीज़ नहीं है, चले हैं नेता बनने.
कंबल देकर धौंस जमाते हैं। ये ₹35 हज़ार सैलरी पर जनसुराज में काम करने वाले आपके ग़ुलाम नहीं है। BPSC के अभ्यर्थी हैं। जबरदस्ती का नेतागीरी कीजिएगा तो उल्टा पांव भागना होगा।
बात करने की तमीज़ नहीं है,
चले हैं नेता बनने। pic.twitter.com/1HAhoYJyyF— Priyanshu Kushwaha (@PriyanshuVoice) December 30, 2024
'प्रशांत किशोर खुद नए नेता बने हैं, छात्रों को धमका रहे'
वहीं, सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशांत किशोर का बीपीएसपी अभ्यर्थियों से मिलने का वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो अभ्यर्थी और प्रशांत किशोर के बीच बहस होती देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें:पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बीच चर्चा में स्वीटी सहारावत, जानिए कौन?
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते वक्त कैप्शन में कि प्रशांत जी खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं! आज जब धेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है. छात्रों के सामने बड़ी बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गये, सवाल पूछने पर गाली?
प्रशांत जी ख़ुद नया नेता बने हैं, और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औक़ात का धौंस दिखा रहे हैं!
आज जब धेले भर की चुनावी औक़ात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है,छात्रों के सामने बड़ी बड़ी सरकार उड़ गई,आप क्या चीज़ हैं?
छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गये, सवाल पूछने पर गाली? pic.twitter.com/OFM7w5oxxc
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 30, 2024
यह भी पढ़ें:एक बहुरूपिया ने BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को बर्बाद कर दिया: पप्पू यादव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!