Bhojpuri Chhath Geet: भोजपुरी गानों के बिना छठ का महापर्व (Chhath Puja 2023) अधूरा लगता है. छठ पर्व (Chhath Puja 2023) में भोजपुरी गानों का बहुत महत्व होता है. वहीं, अगर इस पर्व पर भोजपुरी की लीजेंड सिंगर शारदा सिन्हा का गाना न बाजाय जाए तो समझिए छठ पूरा नहीं है. इस व्रत में भोजपुरी लोकगीत का अपना अलग महत्व है. आइए जानते है कि शारदा सिन्हा के कुछ भोजपुरी छठ गानों के बारे में, जो आपको इस पर्व पर जरूर सुनना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शारदा सिन्हा का ये छठ गाना सुनना चाहिए
छठ पर्व पर शारदा सिन्हा का यह गाना कमाल का है. इस गाने का बोल सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ हे घूमइछा संसार, हे घूमइछा संसार सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ हे घूमइछा संसार, हे घूमइछा संसार है. जो बहुत प्यारा है. 


 



शारदा सिन्हा के एक और प्यारे से छठ गाने का बोल कोने खेत जनमल धान सुधान हो, कोने खेत डटहर फान ए माई, कोने कोखि लिहले जनम रे सुरुज देव, उठउ सुरुज भईले बिहान है.


 



बता दें कि छठ पर्व (Chhath Puja Song) पर व्रत करने वालों की मानें तो शारदा सिन्हा के इन गानों के बिना छठ पूजा अधूरा सा लगता है. शारदा सिन्हा का छठ गाना सुनने के बाद मन प्रसन्न होता है. 


ये भी पढ़ें: Chhath Geet: यूपी बिहार जगमगाए लागल...रितेश पांडे का गाना नहीं, ये मां की है महिमा