Bhojpuri News: शादी हो...पार्टी हो या कोई और फंक्शन. अगर न बजा ये भोजपुरी गाना तो समझ लीजिए मनोरंजन, मस्ती, धमाल अधूरा है. जी हां, आप भी इस भोजपुरी गाने पर जमकर थिरके होंगे. अब आप तो समझ गए होंगे कि हम किस गाने की बात कर रहे हैं. समझ गए हो तो अच्छी बात है नहीं समझे पाए हो तो चलिए हम आपको इस भोजपुरी गाने के बारे में बताते हैं, जिस गाने पर बिहार के नवादा जिले के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2021-23 के पास आउट विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह में बजा और छात्र जमकर नाचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल, भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का गाया गया गाना कमरिया करे लपालप है. ये गाना बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड हो या इंडिया या फिर पूरी दुनिया आपको हर फंक्शन में बजते हुए मिल जाएगा. पवन सिंह का कमरिया करे लपालप गाना लॉलीपॉप लागेलू आज भी भोजपुरी का सबसे लोकप्रिय गाना है. गांव हो या शहर देश हो या विदेश इस गाने का जलवा आज भी कायम है.


ये भी पढ़ें:Sawan 2023: 'गंगाजल लेकर बोल बम मुसलमान चलल बा'... सिंगर को जान से मारने की धमकी!


अब बात करते हैं कि नवादा में इस गाने पर छात्र क्यों जमकर नाचे. इतना नाचे की समा बांध दिया. बता दें कि नवादा के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2021-23 के पास आउट विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डीएलएड पास छात्र-छात्राओं ने भोजपुरी गीतों पर खूब डांस किया. कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागे लू...गाने पर डीएलएड पास छात्र-छात्राएं एक साथ मंच पर डांस किया. इसके अलावा अन्य भोजपुरी गानों पर सभी नाचते नजर आए.


ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: छात्रा के साथ रंगरलिया मानते पकड़ा गया भोजपुरी सिंगर, VIDEO


शिक्षक बन निभाएंगे अपनी भूमिका


डायट के अधिकारी ने बताया कि सत्र समाप्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई. पास आउट विद्यार्थी शिक्षक नियमावली के तहत बीपीएससी की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. फिर शिक्षक बनकर अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे.