Bhojpuri Song: भोजपुरी का ये गाना अगर आपने नहीं सुना तो फिर क्या सुना!
Bhojpuri Song: दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे स्टार फिल्म माई का `पलकन की छाव में` गाना वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस गाने के इतने अच्छे बोल है कि मन में उतर जाता है. `पलकन की छाव में` गाना वीडियो में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने काम किया है. दोनों की जोड़ी वैसे भी ऑनस्क्रीन बहुत अच्छी लगती है, लेकिन इस गाने में कमाल की लग रही है.
Bhojpuri News: भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को कौन नहीं जानता. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. दिनेश लाल यादव का भोजपुरी गाने को भोजपुरिया दर्शक खूब पसंद करते हैं. इन दिनों निरहुआ का एक गाना यूट्यूब पर दर्शक पसंद कर रहे है, क्योंकि गाना इतना अच्छा है कि मन में उतर जाता है. भोजपुरी सिनेमा में जहां गानों के नाम अश्लील गानों की बात होती है. वहीं, इस गाने ने सबका दिल जीत लिया है. इतना मधुर और सुंदर गाना है कि आप एक बार सुनेंगे तो मन करेगा एक बार और सुन ले. चलिए आपको गाने के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.