Kajal Raghwani and Pawan Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. इसकी वजह है  कि उन्होंने खेसारी लाल यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई गंभीर आरोप खेसारी पर लगाए. हालांकि, खेसारी लाल यादव की तरफ से अभी तक कोई जवाब खुलकर सामने आया है. इस विवाद के बीच काजल राघनावी का एक पुराना गाना वीडियो यूट्यूब पर बवाल मचाए हुए है. इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है. फैन्स इसे खूब सुन रहे हैं. आइए इस म्यूजिक वीडियो के बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी में तहलका मचा देने वाला वीडिया गाना भाग से मिलेला चिकन समान मोरे राजा गाने में काजल राघवानी और पवन सिंह ने अपने जबरदस्त डांस किया है. दोनों स्टार की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद करते हैं और इस वीडियो में दोनों कमाल के लग रहे हैं. काजल राघवानी बहुत ही हॉट और कूल नजर आ रही हैं.


पावरस्टार पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी ने भोजपुरी की कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुकी है. पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी का भाग से मिलेला चिकन समान मोरे राजा फिल्म हुकूमत (Hukumat) का है. इस यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें:कुंवारे लोगों को लिए स्पेशल भोजपुरी गाना! निरहुआ और आम्रपाली की दिखी जोड़ी


भाग से मिलेला चिकन समान मोरे राजा गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखा हैं. अविनाश झा घूंघरु ने संगीत दिया है. Wave Music Bhojpuri पर यह गाना अपलोड किया गया है. इस गाने को पवन सिंह  और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है. म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी अपने बेहतरीन डांस मूव्स से सबको अपना दीवाना बना लिया है.


यह भी पढ़ें:अक्षरा सिंह का खेसारी लाल यादव के साथ बेडरूम सीन वायरल!


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!