Khesari Lal Yadav: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ट्रेंडिग स्टार और हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव ने साल 2025 में राज करने के लिए रूल सेट कर दिया है. इसकी झलक देखने को नए साल पर मिला. जब खेसारी ने नए साल की पूर्व संध्या पर एक नया भोजपुरी गाना रिलीज किया. म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही यूट्यूब के म्यूजिक ट्रेंडिंग सेक्शन में ट्रेंड करने लगा. इतना ही नहीं खेसारी के तीन गाने यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी म्यूजिक वीडियो शीतलहरी खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड (Khesari Music World) नाम के यूट्यूब चैनल पर 26 दिसंबर, 2024 दिन गुरुवार को रिलीज किया गया था. इस गाने पर फैन्स जमकर प्यार लुट रहे हैं. यह गाना यूट्यूब के म्यूजिक ट्रेंडिंग सेक्शन में ट्रेंड कर रहा है. ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने इस गाने को स्टार सिंगर नेहा राज के साथ गाया है. 


खेसारी लाल यादव का एक नया गाने का टाइटल है रशियन आएगी. इस गाने ने यूट्यूब पर गदर मचा रखा है. भोजपुरी म्यूजिक वीडियो रशियन आएगी में खेसारी लाल यादव रशियन लड़कियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस म्यूजिक सॉन्ग को 31 दिसंबर, 2024 दिन मंगलवार को रिलीज किया गया है. खेसारी ने खुशबू तिवारी के साथ रशियन आयेगी आएगी मे अपनी आवाज़ दी है. 


भोजपुरी गाना रोटिया जरsता एक रोमांटिक गाना है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और सृष्टी भारती ने मिलकर गाया है. यह गाना म्यूजिक वीडियो GMJ- Global Music Junction-Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर 11 दिसंबर, 2024 को अपलोड किया गया है. इस गाने के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखा है और म्यूजिक विकास यादव ने दिया है. यह गाना भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.


यह भी पढ़ें:भोजपुरी में जितने गाने रशियन पर बन गए, उतनी इंडिया में नहीं होंगी!


यूट्यूब पर एक साथ तीन गाने ट्रेंड होने पर ये बात एकदम साफ हो जाती है कि उनके फैन्स ने ट्रेंडिंग स्टार का खिताब दिया है. वह पूरी तरह से उसे सही साबित कर रहे हैं. जिस तरीक से खेसारी लाल यादव ने साल 2025 की शुरुआत की है, उससे लगता है कि पूरा साल वह छा जाने वाले हैं. 


यह भी पढ़ें:अब खेसारी लाल यादव के पास रशियन आयेगी! वो भी रोज-रोज


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!