`भोजपुरी बोले वाला केहू के गुलाम न करी`, खेसारी लाल यादव ने दिखाया भोजपुरिया दम, हो गया बमबम!
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. गाना वीडियो रिलीज होते ही भोजपुरिया लोगों के दिलों में उतर गया है, क्योंकि खेसारी लाल यादव का ये म्यूजिक वीडियो बहुत ही शानदार है.
Bhojpuri Bole Wala New Song: भोजपुरी गानों के जरिए खेसारी लाल यादव अपने समाज के बारे में कुछ ना कुछ संदेश देते रहते हैं. इस बीच उनका एक नया भोजपुरी गाना वीडियो आया है. यह गाना बहुत ही दमदार बताया जा रहा है. गाने के बारे में इंडस्ट्री में चर्चा चल रही है कि खेसारी लाल यादव ने इसके जरिए भोजपुरिया दम दिखाया है. आइए भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के इस गाने गाने के बारे में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.
20 नवंबर, 2024 दिन बुधवार की सुबह खेसारी लाल यादव ने धमाका कर दिया. वह भी ऐसा वैसा नहीं, धमाका ऐसा की भोजपुरिया दम दुनिया देखने लगी. दरअसल, खेसारी लाल यादव ने एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है. इस गाने के बोल बहुत ही प्यारे हैं. गाने के बोल भोजपुरी बोले वाला है. गाने के लिरिक्स की शुरुआत ऐसे होती कि भोजपुरी बोले वाला केहु के गुलामी न करी. जब यह बजता है तो भोजपुरी दर्शकों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.
भोजपुरी बोले वाला गाने को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिंगर खुशबू तिवारी केटी के साथ मिलकर गाया है. गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है. चर्चा हो रह ही है कि अखिलेश कश्यप ने अपनी कलम का जादू एक बार फिर बिखेरा है. भोजपुरी का नाम बना दिया. वहीं, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.
यह भी पढ़ें:नेपाल के डांसर की ढोढ़ी देखकर कल्लू की लो हो गई बीपी, स्टेज शो वायरल
इस (Bhojpuri Bole Wala New Song) म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा ने काम किया है. दोनों की जोड़ी बेहद कमाल की लग रही है. फैन्स को ये जोड़ी प्यारी लग रही है. बता दें कि भोजपुरी बोले वाला यूट्यूब चैनल ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राइवेट लिमिटेड पर अपलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें:आखिर किस ने आम्रपाली दुबे का 'पीके ताड़ी फाड़ देला साड़ी'? अब आ गई आग लगाने की बारी!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!