Bhojpuri Song: लाल घाघरा देख खेसारी लाल यादव हुए मदहोश, किया जबरदस्त डांस
Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके जाने आज हर किसी के जुबान पर होते हैं. उनकी पोपुलैरिटी भोजपुरी के अलावा पूरे देश में हो गई है.
पटना: Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके जाने आज हर किसी के जुबान पर होते हैं. उनकी पोपुलैरिटी भोजपुरी के अलावा पूरे देश में हो गई है. किसी भी गाने या फिल्म को हिट कराने के लिए खेसारी का नाम ही काफी है. खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं. उनके गानों और फिल्मों को फैंस खूब सारा प्यार देते हैं. ऐसे में अब उनका नया गाना 'हमार जवानी लाखों में एक' (Hamar Jawani Lakho Mein Ek) रिलीज किया गया है.
फैंस खेसारी लाल यादव के इस गाने'हमार जवानी लाखों में एक' (Hamar Jawani Lakho Mein Ek) को खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो फॉर्मेट में रिलीज हुए इस गाने को 1 दिन में 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक है. खेसारी लाल यादव ने अपने नए 'हो गईल झगड़ा' (Ho Gail Jhagda) को प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. दोनों की आवाज में ये गाना काफी बेहतरीन है. गाने को छोटे बाबा ने म्यूजिक दिया है और गोलू यादव ने इसके लिरिक्स लिखे हैं.