Bhojpuri News: सपना चौधरी संग खेसारी ने हरियाणी सॉन्ग में उड़ा दिया गर्दा
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस गाना वीडियो में एक नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इस गाना वीडियो (Balam Song) में हरियाणी डांसर सपना चौधरी के साथ कमाल का काम किया है.
Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक हरियाणी गाना वीडियो रिलीज हो चुका है. यह गाना वीडियो रिलीज होते ही यू्ट्यूब पर वायरल हो गया है. इस गाना वीडियो (Balam Song) को लेकर कई दिनों से सोशल मीडिया पर माहौल बना था. हर तरफ खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने (Balam Song) की चर्चा खूब हो रही है. इसकी वजह थी कि खेसारी लाल यादव ने गाना गाया नहीं है, बल्कि इस गाना वीडियो में केवल सपना चौधरी (Sapna Choudhary) संग एक्टिंग की है. माना जा रहा है कि खेसारी ने एक्टिंग बहुत जबरदस्त की है. आइए इस गाना वीडियो (Balam Song) के बारे में सबकुछ जानते हैं.
खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी की जोड़ी
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस गाना वीडियो में एक नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इस गाना वीडियो (Balam Song) में हरियाणी डांसर सपना चौधरी के साथ कमाल का काम किया है. दोनों स्टार की केमेस्ट्री बहुत शानदार लग रही है. बालम गाने को सिंगर देवेन्द्र अहलावत (Devender Ahlawat) और कोमल चौधरी (Komal Chaudhary) ने गाया है. देवेन्द्र अहलावत (Devender Ahlawat) ने इस गाना को लिखा भी हैं. जबकि, इस गाना वीडियो (Balam Song) को शाइने (Shine) अपने संगीत से सजाया है. यह गाना वीडियो 8 दिसंबर, 2023 दिन शुक्रवार को जेम ट्यून्स हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'तु भतार संग सुतबु कंबल में', रक्षा गुप्ता को कल्लू ने सुनाया दिल का दर्द
यूजर्स का कमेंट्स जानिए
इस गाना वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ट्रेंडिंग स्टार खेसरी सर सिर्फ एक गायक नहीं हैं, उनका जन्म इतिहास बनाने के लिए हुआ है. एक और यूजर ने लिखा- आप बॉलीवुड को नजरअंदाज कर सकते हैं...भोजपुरी...हॉलीवुड, लेकिन आप ट्रेंडिंग स्टार खेसारी सर को नजरअंदाज नहीं कर सकते. दूसरे यूजर ने लिखा- खेसरी भैया सिर्फ एक अभिनेता नहीं हैं, वह करोड़ों लोगों का इमोशन प्यार हैं.
ये भी पढ़ें: इस दिन देख सकते हैं आप भोजपुरी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना', जानें तारीख