Khesari Lal Yadav: बिहार के कई इलकों में बाढ़ का कहर जारी है. इस बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने मुजफ्फरपुर के औराई-कटरा इलाके में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. 10 अक्टूबर, 2024 दिन गुरुवार को खेसारी चैरेटेबल फाउंडेशन की तरफ से मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित कई गांवों में राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान सुपरस्टार खेसारी लाल यादव खुद लोगों का दर्द बांटते नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेसारी लाल यादव औराई विधानसभा क्षेत्र के भरथुआ और साहिलाबल्ली पंचयात के विभिन्न वार्ड में जाकर बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामाग्री जैसे खाने का सामान, कपड़े, पानी, मोमबत्ती, चूड़ा मिट्ठा, बिस्कुट का वितरण किया गया. यह सामग्री उनके खेसारी चैरेटेबल फाउंडेशन (NGO) से किया गया. 


बता दें कि बिहार के कई क्षेत्रों में बाढ़ आया हुआ है. नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने की वजह से उत्तर बिहार के कई जिला बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. मुजफ्फरपुर में भी बाढ़ ने कई प्रखंडों में अपना कहर बरपाया है. नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद मुजफ्फरपुर में सबसे पहले बागमती नदी ने औराई कटरा और गयाघाट प्रखंड के तकरीबन दो दर्जन पंचायतों को प्रभावित किया है. बागमती नदी का तटबंध सीतामढ़ी जिले में क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसका खासा प्रभाव मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड पर पड़ा है.


यह भी पढ़ें:बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार ने खोला खजाना, 225.25 करोड़ रुपए बैंक खातों में ट्रांसफर


इस बीच खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म अंदाज सिनेमाघरो में दस्तक दे चुकी है. भोजपुरी फिल्म अंदाज 10 अक्टूबर, 2024 दिन गुरुवार को थियेटर्स में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.


रिपोर्ट: मणितोष कुमार


यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव की फिल्म 'अंदाज' रिलीज, फैन्स बोले- इसी का था इंतजार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!