Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी फिल्म लाडला 2 का 'लूट लेलू हंस के' (Loot Lelu Hans Ke) रिलीज हो गया है. इस गाने (Loot Lelu Hans Ke) में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और मेघाश्री (Megha Shree) की जोड़ी साथ काम कर रही है. इस जोड़ी को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. खेसारी (Khesari Lal Yadav) और मेघाश्री का इससे पहले एक गाना इसी फिल्म का रिलीज हुआ था, जो काफी वायरल हो रहा था. दोनों स्टार (Khesari Lal Yadav- Megha Shree) जब भी साथ आते हैं तो धमाल जरूर मचता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING