Bhojpuri Cinema : आम के स्वाद ले ला...तू खुलेआम ले ला, ये गाना यूट्यूब पर कर रहा नंबर 1 पर ट्रेंड, आप भी देखिए VIDEO
खेसारी लाल यादव का ये गाना यूट्यूब के म्यूजिक ट्रेंडिग सेक्शन में नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है.
Bhojpuri Cinema : भोजपुरी सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव ने फिर से एक नए गीत 'आम के स्वाद' के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन किया. आम के स्वाद को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने गाया है. इसे अभिनव प्रताप सिंह ने लिखा है और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. वीडियो में अभिनेता लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्री रानी के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.