Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का बेटा ऋषभ (Rishabh) भोजपुरी फिल्म में डेब्यू करने वाला हैं. 'रंग दे बसंती' में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ उनके बेटे ने काम किया है. दरअसल, भोजपुरी फिल्म 'रंग दे बसंती' का 15 दिसंबर, 2023 को दूसरा लुक जारी किया गया. इस दौरान ट्रेंडिग स्टार के बेटे ऋषभ यादव (Rishabh) मौजूद दिखाई दिए. साथ ही वह सेना की वर्दी पहने हुए नजर आए. फिल्म के पोस्टर में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बेटे ऋषभ की भी तस्वीर दिखाई दी. इसका सीधा सा मतलब है कि अब वह भी सिनेमा जगत में तहलका मचाने के लिए तैयार है. 
 
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की बेटी पहले मचा चुकी हैं धमाल
दरअसल, इससे पहले खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की बेटी कृति यादव भी भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं. कृति यादव ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म अपने पापा खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ ही थी. कृति यादव की पहली फिल्म का नाम 'दुल्हिन गंगा पार के' है. इस फिल्म के लिए कृति यादव को अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके बाद कृति यादव अपने पिता के संग ही अपनी दूसरी फिल्म की है. कृति यादव खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ संघर्ष 2 में काम किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: अक्षरा सिंह से ब्रेकअप के बाद पहली बार बोले पवन सिंह, जानें क्या कहा


भोजपुरी फिल्म 'रंग दे बसंती'
बता दें कि भोजपुरी फिल्म 'रंग दे बसंती' (Rang De Basanti) को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट हैं. इस फिल्म (Rang De Basanti) में बॉलीवुड के कई स्टार ने काम किया है. साथ ही इस फिल्म (Rang De Basanti) में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ दिलेर मेंहदी ने गाना गया है. इसी फिल्म (Rang De Basanti) में कैलाश खेर ने भी अपनी आवाज दी है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) फिल्म 'रंग दे बसंती' में फौजी के किरदार में नजर आएंगे. इसी फिल्म (Rang De Basanti) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बेटे ऋषभ ने काम किया है.