नेपाल से लेकर अरब तक खेसारी लाल यादव ने मचाया धमाल, ऐसा गाना लांच किया कि `पागल` हो गई पब्लिक
Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव का गाना नेपाल, यूएई, सऊदी अरब, ओमान और कतर में यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. फेसबुक पेज Bhojpuri Trending World पर इसके बारे में एक पोस्ट की गई है.
Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक ऐसा स्टार, जिसको केवल बिहार या उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश के लोग प्यार करते हैं. अब तो खेसारी लाल यादव का रुतबा इतना बड़ा हो गया है कि उनके गानों को विदेशों में सुना जा रहा है. इतना ही नहीं कई देशों में तो खेसारी लाल यादव का गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसलिए तो भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग स्टार (Khesari Lal Yadav) कहा जाता है. आइए जानते हैं कि खेसारी लाल यादव का कौन सा गाना वीडियो है जो नेपाल से लेकर अरब तक धमाल मचा रखा है.
पांच देशों में खेसारी लाल यादव का गाना ट्रेंड
दरअसल, 11 दिसंबर, 2023 दिन सोमवार को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का भोजपुरी गाना वीडियो नींबू खरबूजा भईल 2 रिलीज हुआ. यह गाना वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही गदर मचा दिया. वहीं, अब यह गाना वीडियो विश्व के पांच देशों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. नेपाल, यूएई, सऊदी अरब, ओमान और कतर में यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. फेसबुक पेज Bhojpuri Trending World पर इसके बारे में एक पोस्ट की गई है.
ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: सपना चौधरी संग खेसारी ने हरियाणी सॉन्ग में उड़ा दिया गर्दा
न्यू लुक पर फैन्स दीवाने
बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस गाना वीडियो में एकदम अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं. इस गाना वीडियो (Nimbu Kharbuja Bhail 2) में खेसारी (Khesari Lal Yadav) बहुत हॉट और हैंडसम लग रहे हैं. ट्रेंडिंग स्टार के इस लुक पर फैन्स दीवाने हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:मुंह में बीड़ी..शरीर पर टैटू..गले में गोल्ड की चैन, खेसारी लाल यादव का दिखा नया लुक
खेसारी और सपना चौहान की जोड़ी
नींबू खरबूजा भईल 2 गाना वीडियो में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान (Sapna Chauhan) के साथ काम किया है. इस म्यूजिक वीडियो सपना चौहान (Sapna Chauhan) बहुत ही कमाल का काम किया है. दोनों स्टार की जोड़ी बहुत शानदार लग रही है. वीडियो क्वलिटी बहुत जबरदस्त है.