Khesari Lal Yadav Song Trend : खेसारी का दो साल पुराना गाना यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड, `परदेसिया` ने मचाया बवाल
खेसारी लाला यादव (Khesari Lal Yadav) को भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंडिग स्टार कहा जाता हैं. उनके गाने यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में अक्सर ट्रेंड करते रहते है. अभी खेसारी लाल का एक नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है, तो एक और गाना दो साल पहले रिलीज किया जा चुका है.
Khesari Lal Yadav Song Paredasia Trend : खेसारी लाला यादव (Khesari Lal Yadav) को भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता हैं. उनके गाने यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में अक्सर ट्रेंड करते रहते है. अभी खेसारी लाल का एक नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है, तो एक और गाना दो साल पहले रिलीज किया जा चुका है. जिसे 17 जून को नए सिरे से अपलोड किया गया, जो एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है. यूट्यूब पर खेसारी के गाने ऐसे ट्रेंड करते हैं जैसे यूट्यूब उनके घर का हो! ये हम नहीं कर रहे हैं ये यूट्यूब ट्रेंडिंग सेक्शन को देखकर सबको लगता होगा.