Bhojpuri Song: भाभी सृष्टि ने नीलकमल सिंह में गोद में लेकर कहा- `छोट लागे देवरा`, देखें वीडियो
Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री खुद को सुपरहिट साबित करने के लिए सिंगर्स के बीच नए गाने रिलीज करने की होड़ लगी है. ऐसे में भोजपुरी सुपस्टार गायक और एक्च नीलकमल सिंह(Neelkamal Singh) भी कहां पीछे रहने वाले हैं.
पटना: Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री खुद को सुपरहिट साबित करने के लिए सिंगर्स के बीच नए गाने रिलीज करने की होड़ लगी है. ऐसे में भोजपुरी सुपस्टार गायक और एक्च नीलकमल सिंह(Neelkamal Singh) भी कहां पीछे रहने वाले हैं. नीलकमल सिंह(Neelkamal Singh) ने अपना नया ' छोट लागे देवरा' (Chhot Lage Devra) गाना रिलीज कर दिया है. बता दें कि नीलकमल सिंह का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा पूरे देश में आज किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं. नीलकमल सिंह का जलवा भोजपुरी इंडस्ट्री में किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. नीलकमल सिंह ने अपनी शानदार गायकी और बेहतरीन आवाज के दम पर भोजपुरी के सबसे बड़े सिंगर में से एक बन गए हैं.
नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी के नए गाने को ' छोट लागे देवरा' (Chhot Lage Devra) को फैंस लगातार सर्च करके देख रहे हैं. नीलकमल ने इस गाने को अकेले ही गाया है. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. वहीं प्रियांशु सिंह ने ' छोट लागे देवरा' (Chhot Lage Devra) गाने को संगीत दिया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को रिलीज होने के चंद घंटे के अंदर ही 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 25 हजार से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में नाइट गार्ड की हत्या, एक सप्ताह के अंदर तीन गार्ड को उतारा मौत के घाट