Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह ने पवन सिंह को देखकर बोला, `भर जाता ढोंढ़ी मोर पसीना से`
Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म पवन राजा के इस सुपरहिट गाने को पवन सिंह (Pawan Singh) और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने बोल भर जाता ढोंढ़ी मोर पसीना से (Bhar Jata Dhodi Me Pasina) सुनकर अपने आप कदम थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे.
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshra Singh) का एक पुराना गाना एक बार फिर देखा जा रहा है. दोनों स्टार का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) धमाल मचा रहा है. भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह (Akshra Singh) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. पवन सिंह और अक्षरा सिंह (Akshra Singh) का जो गाना इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है उसके बोल हैं भर जाता ढोंढ़ी मोर पसीना से हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) के इस गाने में होने से दर्शकों झूम उठते हैं.