Pawan Singh: चुनाव हारने के बाद अब रंगदारी कर रहे पवन सिंह! देखिए `पॉवरस्टार` का नया अंदाज
Pawan Song Rangdari: भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले स्टार पवन सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म `पावर स्टार` को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का एक नया सॉन्ग `रंगदारी` मंगलवार को रिलीज किया गया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Bhojpuri Song Rangdari: लोकसभा चुनाव 2024 में काराकाट सीट से हारने के बाद भोजपुरी पॉवरस्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चाओं में हैं. वह अब पूरी तरह से भोजपुरी सिनेमा पर फोकस कर रहे हैं. पवन सिंह अब लगातार म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उनकी एक भोजपुरी फिल्म भी आने वाली है. इस बीच पवन सिंह काएक गाना वीडियो जारी हुआ है. इस गाने पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
मस्त अदाकारी से भरपूर 'रंगदारी' गाना
पवन सिंह का नया गाना 'रंगदारी' रिलीज हुआ है. यह गाना यूट्यूब पर 9 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार को अपलोड किया गया है. टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल 'रंगदारी' म्यूजिक वीडियो सॉन्ग को रिलीज किया गया है. इस गाने में पवन सिंह और एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने साथ काम किया है. डिंपल सिंह
की मस्त अदाकारी से भरपूर 'रंगदारी' गाना कमाल का है.
पवन सिंह एक अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे
भोजपुरी सिनेमा जगत के 'पॉवरस्टार' कहे जाने वाले पवन सिंह एक अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. अपने खास अंदाज में पवन सिंह ने फैन्स को मस्त कर दिया है. पवन सिंह के साथ सिंगर खुशी कक्कड़ ने इस गाने को गाया है. दोनों की जुगलबंदी बहुत ही शानदार लग रही है. पवन सिंह इस म्यूजिक वीडियो में डैसिंग लुक में कलरफुल शर्ट, आंखों में स्टाइलिश चश्मा लगाए डांस क्लब में एंट्री लेते दिखाई देते हैं, जो सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Old Song: पवन सिंह का ये गाना 17 साल बाद भी लोगों की है पहली पसंद
गाने के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं
इस बेहतरीन गाने लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं. जबकि, म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. वहीं, वीडियो को फिरोज खान ने डायरेक्ट किया हैं. कोरियोग्राफर संजीव कुमार शर्मा ने किया है.