दादी ने दादाजी संग पुष्पा 2 के 'अंगारों' गाने पर किया धाकड़ डांस, देखते ही रह जाएंगे 'अल्लू-रश्मिका'
Advertisement
trendingNow12594373

दादी ने दादाजी संग पुष्पा 2 के 'अंगारों' गाने पर किया धाकड़ डांस, देखते ही रह जाएंगे 'अल्लू-रश्मिका'

Elderly Couple Dance Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ ऐसे वीडियो तो जरूर वायरल हो जाते हैं जिन्हें आप लाइक किए बिना नहीं रहते. हालांकि, कुछ ऐसे वीडियो भी जरूर दिख जाते हैं जिन्हें तो आप बिल्कुल अपने रिलेटिव और दोस्तों से शेयर करते हैं.

 

दादी ने दादाजी संग पुष्पा 2 के 'अंगारों' गाने पर किया धाकड़ डांस, देखते ही रह जाएंगे 'अल्लू-रश्मिका'

Elderly Couple Dance On Angaaron Song: सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ ऐसे वीडियो तो जरूर वायरल हो जाते हैं जिन्हें आप लाइक किए बिना नहीं रहते. हालांकि, कुछ ऐसे वीडियो भी जरूर दिख जाते हैं जिन्हें तो आप बिल्कुल अपने रिलेटिव और दोस्तों से शेयर करते हैं. कुछ ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर स्माइल जरूर आ जाएगी. वायरल होने वाले इस वीडियो में एक बुजुर्ग कपल अपने ही घर की शादी में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2' का पॉपुलर सॉन्ग "अंगारों" पर धमाकेदार डांस करके लाखों लोगों का दिल जीत लिया है.

दादा-दादी ने पुष्पा 2 के गाने पर किया डांस

जैसा कि आप वायरल होने वाले इस वीडियो में देख सकते हैं कि दादाजी और दादी किसी शादी के स्टेज पर खड़े होते हैं और इस फिल्म का गाना बजने लग जाता है. गाना बजते ही सबसे पहले दादी डांस करना शुरू करती हैं और फिर दादाजी भी कहां पीछे हटने वाले थे. उन्होंने भी न आव देखा न ताव, डांस करना शुरू कर दिया. जैसे ही दोनों की जोड़ी डांस करने लगी, सामने बैठी पब्लिक भी जोर-जोर से चीयर करने लगे. उन्हीं के घर वाले इस डांस पर खूब सपोर्ट कर रहे हैं. कुछ ही सेकेंड का वीडियो इंटरनेट पर झट से वायरल हो गया. इस वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोग इस पर प्रतिक्रिया देना नहीं भूल रहे.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Choreographer Neha Doshi (@choreo_anchor_neha)

 

वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

वीडियो पर दादा-दादी की बेटी निकिता ने लिखा, "पापा और मम्मी आप रॉकस्टार हैं. सबसे ज्यादा बढ़िया आपने किया." एक यूजर ने लिखा, "एक तो कोरियोग्राफर की सोच थी कि इस गाने को सबसे बुजुर्ग जोड़े को दिया जाए और फिर इस जोड़े के खेल-कूद के स्वभाव को देखते हुए उन्होंने इस गाने को सीखा और डांस किया." एक अन्य ने लिखा, "अच्छा परिवार. माता-पिता की मुस्कान से पता चल रहा है बच्चे इमोशनल हैं. गर्व की भावना."

Trending news