Pawan Singh Song: `2008 से पड़ल बानी पीछे, पूरा भइल ना इच्छा`...आखिर पवन सिंह को क्यों याद आया पुराना प्यार!
Pawan Singh News: आप पवन सिंह को प्यार याद आने को इस तरह से समझिए वह जब गाते हैं तो लगता है कि उसमें डूब गए हैं. गानों के प्रति उनका प्रेम देखकर ये कहा जा सकता है कि पवन सिंह का सबसे पुराना प्यार गाना गाना है.
Pawan Singh News: पवन सिंह को इन दिनों क्या उनका पुराना प्यार याद आ रहा है? क्या वह अपने प्यार को याद कर रहे हैं? या फिर नए प्यार के तलाश में आगे बढ़ चुके हैं? आखिर भोजपुरी सुपरस्टार को क्यों कहना पड़ा की '2008 से पड़ल बानी पीछे, पूरा भइल ना इच्छा'. पवन सिंह की कौन सी इच्छा है जो 2008 से पूरी नहीं हो पा रही है. अब आप सोचने लगे होंगे कि पवन सिंह के पास तो सब कुछ है, फिर उनको किस चीज की कमी है. अगर आपको ये पूरा मामला जानना है तो इस ऑर्टिकल के साथ बने रहिए और पूरा पढ़िए सारा माजरा समझ में आ जाएगा.