क्या आपको पता है कि खेसारी लाल यादव की फिल्म में गाना गा चुके हैं पवन सिंह?
Bhojpuri Song Jab Se Naina Ladal: भोजपुरी फिल्म नागिन के इस गाने (Jab Se Naina Ladal) में खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. दर्शकों के लिए इस वीडियो से नजर हटाना मुश्किल हो गया है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव जितने ब्राइट लग रहे हैं, रानी चटर्जी भी इसमें उतनी ही खूबसूरत लग रही हैं.
Pawan Singh and Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच विवाद खत्म हो गया है, लेकिन वह एक दूसरे को निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत के दोनों सुपरस्टार खुद नंबर वन बताने की रेस में लगे रहते हैं. हालांकि, एक ऐसा वक्त था जब पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव की फिल्म में गाना गाया था. शायद आपको पता हो या हो सकता है कि नहीं पता हो या फिर भूल गए हो. चलिए इस ऑर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं.
भोजपुरी फिल्म नागिन सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी के साथ मोनालिसा ने काम किया था. भोजपुरी स्टार की इस त्रिकड़ी ने बड़े पर्दे में धूम मचा दिया था. फिल्म भोजपुरी दर्शकों के दिलों में उतर गई थी. सिनेमाघर हाउसफुल जा रहे थे. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें खेसारी लाल यादव ने नाग का रोल प्ले किया था.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फिल्म नागिन का गाना जब से नैना लाडल को पवन सिंह ने खुशबू जैन (Pawan Sing-Khusboo Jain) के साथ मिलकर गाया है. इस गाने में पवन सिंह की आवाज पर खेसारी लाल यादव एक्टिंग कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी जब से नैना लड़ल गाने के वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी पर फिल्माया गया है.
यह भी पढ़ें:पवन सिंह और नीलम सिंह की शादी की कुछ पुरानी यादें, देखें पहली पत्नी की तस्वीरें
इस गाने (Jab Se Naina Ladal) का म्यूजिक राजेश-रजनीश ने दिया है. गाने के बोल प्यारे लाल यादव, विपिन बहार और महेश परदेशी ने लिखे हैं. फिल्म नागिन का ये गाना वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. 7 दिसंबर, 2016 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें:Who Is Nishant: जानिए कौन हैं सीएम नीतीश के बेटे निशांत, जो 49 साल की उम्र में भी कुंवारे
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!