बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की खूब चर्चा हो रही है. मगर, कब वह बिहार की सियासत में एंट्री करेंगे. ये कहना बहुत मुश्किल है.
सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे के साथ हर सार्वजनिक जगहों पर दिखाई देते हैं. अभी कुछ दिन पहले सीएम नीतीश अपने बेटे के साथ हरियाणा के रिवाड़ी पहुंचे थे. इसके बाद से निशांत की चर्चा खूब होने लगी.
20 जुलाई 1975 को जन्मे निशांत कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे हैं. जबकि उनके पिता भारतीय राजनीति में एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं, निशांत ने एक शांत जीवन जीना चुना है. निशांत एक ऐसे परिवार से आते हैं जिसने बिहार की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे अब 49 साल के हो चुके हैं. 49 साल की उम्र में निशांत अभी भी कुंवारे हैं. निशांत ने एक ऐसा जीवन बनाया है, जो अपने पिता की राजनीतिक विरासत से जुड़ा होने के बावजूद अपने आप में अलग है. निशांत की मां मंजू सिन्हा एक स्कूल शिक्षिका थीं, जिनका 2007 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
निशांत ने पटना के सेंट कैरेंस स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा शुरू की, लेकिन चीजें तब बदल गईं जब एक शिक्षक ने उन्हें मारा, जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई. अपने बेटे की सुरक्षा के लिए चिंतित नीतीश कुमार ने निशांत को दूसरे स्कूल में भेजने का फैसला किया. इसके चलते निशांत को मसूरी के मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला मिल गया, जो उत्तराखंड की पहाड़ियों में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल है.
निशांत ने पटना केंद्रीय विद्यालय में अपनी पढ़ाई की, जो एक प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल है. स्कूल के बाद निशांत ने झारखंड के रांची में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़