Akshara Singh Photoshoot: भोजपुरी एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस फिदा, अदाओं ने लूटी महफिल, देखें फोटो
Akshara Singh Photoshoot: अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से तस्वीरें साझा की है. भोजपुरी अदाकारा ने कैप्शन में लिखा, “जब सूरज की रोशनी आपका पसंदीदा गहना बन जाता है.`
Akshara Singh Photoshoot: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और सफल अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपनी बेहतरीन तस्वीरें साझा की, जिसमें वह खिली धूप में पोज देती नजर आईं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से तस्वीरें साझा कर भोजपुरी अदाकारा ने कैप्शन में लिखा, “जब सूरज की रोशनी आपका पसंदीदा गहना बन जाता है." गोल्ड ग्लो. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर प्रशंसकों के साथ लेटेस्ट पोस्ट साझा करती रहती हैं.
अपने हालिया रिलीज गाने पर, रील्स हों या शूटिंग सेट से अपडेट, वह किसी भी मायने में पीछे नहीं रहती हैं. इससे पहले अक्षरा सिंह ने लड़के और लड़कियों के बीच होने वाले भेदभाव को लेकर एक पोस्ट किया था.
इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा था, “हमारे यहां जब कोई पुरुष नाम करता है, तो सभी उसकी सराहना करते हैं और वही काम यदि लड़की करती है, तो लोग उसे हतोत्साहित करते हैं. कोई भी उसकी सराहना नहीं करता है.“ हाल ही में अपने एक प्रोजेक्ट के लिए कश्मीर पहुंचीं अभिनेत्री ने वादियों में ली गई खूबसूरत तस्वीरें साझा की थी.
तस्वीरों में 'धड़कन' अभिनेत्री काले रंग की पोशाक में नजर आई थीं. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, "अजब कशिश है तेरे शहर में मुझे जानां, कोई भी रुत हो वो कश्मीर जैसा लगता है." अभिनेत्री ने पोस्ट में प्रशंसकों से यह भी पूछा कि "कश्मीरी गेटअप में मैं कैसी लग रही हूं?"
अक्षरा सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री का हालिया रिलीज 'तेवर' गाने को दर्शकों से प्यार मिला. 'सत्यमेव जयते' से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह फिल्म इंडस्ट्री को 'सत्या', 'सरकार राज', 'मां तुझे सलाम', 'धड़कन', 'तबादला', 'सत्य', 'प्रेम विवाह', 'साथिया', 'दिलेर', 'तबादला', 'सौगंध गंगा मैया के' जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं. इसके साथ ही अक्षरा 'बिग बॉस ओटीटी' समेत 'सर्विस वाली बहू', 'पोरस', 'काला टीका' जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं. (आईएएनएस)